पत्नी के नाम 51.73 लाख की FD, खुद इतनी संपत्ति के मालिक हैं…- भारत संपर्क

0
पत्नी के नाम 51.73 लाख की FD, खुद इतनी संपत्ति के मालिक हैं…- भारत संपर्क
पत्नी के नाम 51.73 लाख की FD, खुद इतनी संपत्ति के मालिक हैं ओडिशा के नए CM

मोहन चरण मांझी की नेटवर्थ

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी होंगे. लोकसभा के साथ ओडिशा में हुए विधानसभा चुनावों में इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को स्पष्ट जनादेश मिला है. राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे मोहन चरण मांझी 4 बार विधायक रह चुके हैं और राज्य के एक बड़े आदिवासी नेता है. क्या आप उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानते हैं?

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक मोहन चरण मांझी ने 2024 के चुनाव में निर्वाचन आयोग को अपनी और परिवार की संपत्ति की जानकारी दी है. उनकी कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपए की है, जबकि उनके ऊपर 95.58 लाख रुपए की कुल देनदारी है. लेकिन क्या आपको उनकी निवेश की आदतों का अंदाजा है?

पत्नी के नाम 51.73 लाख की एफडी

मोहन चरण मांझी के हलफनामे के मुताबिक उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक से 51,73,737 रुपए की एफडी ली हुई है. जबकि उनके नाम पर कोई निजी जमा नहीं है. इतना ही नहीं उनके और उनकी पत्नी के नाम पर LIC की दो-दो बीमा पॉलिसी हैं. इसके अलावा उनके बैंक खातों मे कुल 10.92 लाख रुपए जमा हैं.

ये भी पढ़ें

सोने में भी तगड़ा निवेश

मोहन चरण मांझी ने सोने में भी तगड़ा निवेश किया है. उनके पास निजी तौर पर 1.20 लाख रुपए का सोना है. जबकि उनकी पत्नी के पास मौजूद सोने का मूल्य 1.80 लाख रुपए है. इसके अलावा उनकी संपत्ति में 19.20 लाख रुपए की कृषि भूमि है. वहीं 52 लाख की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी उनकी पत्नी के नाम पर है. जबकि उनकी आवासीय संपत्ति का मूल्य 30 लाख रुपए है.

उन्होंने और उनकी पत्नी ने पेट्रोल पंप चलाने के लिए बड़ा लोन लिया हुआ है. दोनों की कुल देनदारी 95.58 लाख रुपए है. उनकी आय का साधन कृषि और पेंशन है. जबकि उनकी पत्नी की आय पेट्रोल पंप के बिजनेस से होती है.

भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा राज्य में मिली जीत के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्य में मोहन चरण मांझी के अलावा राज्य में दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…| केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान : हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री ने किया परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग का…- भारत संपर्क| Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क