कोविड के बाद बदली शेयर बाजार की कहानी, Zerodha से लोगों ने…- भारत संपर्क

0
कोविड के बाद बदली शेयर बाजार की कहानी, Zerodha से लोगों ने…- भारत संपर्क
कोविड के बाद बदली शेयर बाजार की कहानी, Zerodha से लोगों ने कमाया 50,000 करोड़ का प्रॉफिट

नितिन कामथ ने शेयर की जेरोधा की सक्सेस स्टोरी

Zerodha जैसे न्यू एज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने लोगों के लिए शेयर बाजार में निवेश को आसान बनाया है. इसके बाद देश में ऐसे कई और प्लेटफॉर्म्स और खुले हैं. वहीं कोविड के बाद शेयर बाजार में निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न के ट्रेंड में अभूतपूर्व बदलाव देखे गए हैं. इसी की सफलता की एक कहानी जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ ने शेयर की है.

जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया कि अब उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद डीमैट अकाउंट में कुल 4.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है. इसका मतलब ये हुआ कि जेरोधा अब 4.5 लाख करोड़ रुपए की एसेट मैनेजमेंट (AUM) कंपनी बन गई है.

ये भी पढ़ें

कमाया 50,000 करोड़ का प्रॉफिट

जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ का कहना है कि जेरोधा के प्लेटफॉर्म पर मौजूद इक्विटी इंवेस्टर्स ने पिछले करीब 4 साल में 50,000 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है. इतना ही नहीं 4.5 लाख करोड़ रुपए के एयूएम पर अभी उसके प्लेटफॉर्म पर इंवेस्ट करने वाले इंवेस्टर्स 1,00,000 करोड़ रुपए के प्रॉफिट पर बैठे हैं.

स्ट्रोक से रिकवर हो रहे हैं कामथ

नितिन कामथ की ये पोस्ट जहां उनकी जेरोधा की सक्सेस की एक्साइटमेंट को शेयर करती है. साथ ही इस ओर भी इशारा करती है कि वह स्ट्रोक के बाद की स्थिति से रिकवर हो रहे हैं.

इसी साल फरवरी के महीने में नितिन कामथ ने ‘एक्स’ पर शेयर करके बताया था कि पिता के जाने के बाद से ही वह खराब नींद, थकान, डिहाइड्रेशन और काम के एक्स्ट्रा बोझ की समस्या का सामना कर रहे हैं. ये उनके ‘माइल्ड स्ट्रोक’ की संभावित वजहों में एक हो सकती है. वह इससे उबर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 3 से 6 महीने का वक्त लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क