Air Conditioner: एसी लगवाने का सही मौका, डिस्काउंट के साथ मिल रहे सस्ते |… – भारत संपर्क

इस गर्मी का मुकाबला करने के लिए आप अपने घर में एसी और कूलर लगवा सकते हैं. लेकिन कूलर तो लगा सकते हैं लेकिन एसी लगवाने का बजट कैसे बनाएं? आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन सस्ते में एसी खरीदने का मौका मिल रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन डिस्काउंट कई सारे डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. यही नहीं इसके लिए अगर आप एकमुश्त कीमत नहीं देना चाहते हैं तो ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है.
Blue Star 0.8 Ton
3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी आपको काफी कम दाम में मिल रहा है. इसमें आपको सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी, मल्टी सेंसर्स, ईको मोड, हिडन सेंसर्स आदि मिलते हैं. वैसे इस एसी की ओरिजनल कीमत 42,500 रुपये है लेकिन आप इसे 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 27,989 रुपये में मिल रहा है.
LG 1.5 टन एयरकंडीशनर
3 स्टार डुअल स्प्लिट एसी आपको एआई कन्वर्टेबल 6-इन-1 कूलिंग देता है. वैसे इस एसी की ओरिजनल कीमत 78,990 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 52 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. अगर आप चाहें तो इस नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसकी मंथली ईएमआई केवल 3,073 रुपये ही भरनी होगी.
ये भी पढ़ें
Voltas 1.4 टन एसी
3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट ऐसी एडजस्टेबल कूलिंग फीचर के साथ आता है. इसमें आपको एंटी डेस्ट फिल्टर मिलते हैं. वैसे इस ऐसी की ओरिजनल कीमत 70,990 रुपये है लेकिन आप इसे 56 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 31,490 रुपये में मिल रहा है.
Cruise 1.5 टन इन्वर्टर एसी
7 स्टेज एयरफिल्टरेशन के साथ आने वाला ये एसी एंटी रस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. वैसे इस एसी ओरिजनल कीमत 56,900 रुपये है लेकिन आप इसे 41 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 33,490 रुपये में खरीद सकेत हैं.
ऊपर बताए गए एयर कंडीशनर के अलावा भी आपको कई सारे ऑप्शन मिल रहे हैं. उन एसी में भी आपको एक से बढ़कर एक फीचर और टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसके अलावा अगर आप चाहे तो दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और क्रोमा आदि से भी खरीद सकते हैं.