सड़क किनारे डंप राखड़ में फिसलकर बाइक चालक की मौत- भारत संपर्क

0

सड़क किनारे डंप राखड़ में फिसलकर बाइक चालक की मौत

कोरबा। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर और ग्रामीण सड़कों पर हादसे आम बात हो गए हैं। रविवार को रिसदी से उरगा जाने वाले बायपास मार्ग नकटीखार से आगे कचन्दा नाले में बने पुल के पास ट्रेलर वाहन ने एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार शाम लगभग 4:30 बजे घटित हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मार्ग पर एक ट्रेलर पहले से ब्रेकडाउन खड़ी थी। जिसे एक अन्य ट्रेलर वाहन ओवरटेक कर रहा था, उसी वक्त बाइक भी उक्त ओवरटेक कर रही ट्रेलर से बगल से गुजर रही थी कि इस दौरान बाइक चालक ट्रेलर से बचने के इरादे से सड़क के किनारे चला गया परंतु सड़क किनारे फेंके गए राखड़ की जमी मोटी परत में बाइक का पहिया फिसल गया। जिससे बाइक सवार ग्राम देवरमाल निवासी धर्मलाल कुर्रे (40 वर्ष) सड़क पर गिर पड़ा। इससे पहले कि वह उठ पाता, इस दौरान गुजर रही ट्रेलर के पिछले पहिये की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएल 7561 का चालक ट्रेलर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग पंचनामा व पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …