NTA क्या है, कब हुई थी स्थापना…सरकारी या गैर सरकारी संस्था है, जानें सब कुछ |…
![NTA क्या है, कब हुई थी स्थापना…सरकारी या गैर सरकारी संस्था है, जानें सब कुछ |… NTA क्या है, कब हुई थी स्थापना…सरकारी या गैर सरकारी संस्था है, जानें सब कुछ |…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2024/06/nta-exam-1024x576.jpg?v=1718159160)
![NTA क्या है, कब हुई थी स्थापना...सरकारी या गैर सरकारी संस्था है, जानें सब कुछ NTA क्या है, कब हुई थी स्थापना...सरकारी या गैर सरकारी संस्था है, जानें सब कुछ](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2024/06/nta-exam.jpg?w=1280)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024)परीक्षा के रिजल्ट को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मच रहा है. परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र समेत अब कई संगठन भी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि एनटीए ने किसी भी तरह की धांधली होने से साफ इनकार किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से एनटीए भी सुर्खियों में आ गया है. क्या है एनटीए चलिए जानते हैं. कब हुई थी इसकी स्थापना आइये जानते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना नंबर 2017 ने हुई थी देश में होने वाली ज्यादातर परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की तरफ से ही कराया जाता है. केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने NTA का गठन किया था. इस एजेंसी का मुख्य काम उच्च शिक्षा और विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कुशल, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप परीक्षाएं आयोजित करना है.
चेयरपर्सन प्रो. प्रदीप कुमार जोशी
एनटीए की स्थापना भारतीय संस्था पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत हुई थी. एनटीए एक स्वायत्त संस्था है जो देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन और स्कॉलरशिप के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है. इस एजेंसी के चेयरपर्सन प्रो. प्रदीप कुमार जोशी हैं. जो की यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं एजेंसी के महानिदेशक आईएएस सुबोध कुमार सिंह हैं. इसके अलावा कई संस्थानों के निदेशक और कुछ यूनिवर्सिटीज के कुलपति भी एनटीए की गवर्निंग बॉडी में आते हैं. एजेंसी की टीम की बात करें तो इसके पास एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटिव, एक्सपर्ट्स, रिसर्चर और असेसमेंट डेवलपर की टीम होती है.
ये भी पढ़ें
एजेंसी पर कई बड़ी परीक्षा कराने का जिम्मा
एनटीए के पास काफी जिम्मेदारियां होती हैं. पर कई बड़ी परीक्षा कराने का जिम्मा एजेंसी के ऊपर है. एनटीए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी JEE मेन्स एग्जाम जैसी बड़ी परीक्षाओं का आयोजन कराता है. इसके साथ ही एनटीए यूजीसी नेट एग्जाम भी कराती है. वहीं मेडिकल फील्ड की बड़ी परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट NEET UG और NEET PG का आयोजन भी एजेंसी द्वारा कराया जाता है.
इन सब एग्जाम के अलावा एनटीए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कॉमन मैनेजमेंट कम एडमिशन टेस्ट यानी CMAT, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एंट्रेंस टेस्ट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम, जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट यानी JIPMAT), ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट यानी AIAPGET जैसी परीक्षाएं भी कराती है. इनमें से कुछ एग्जाम साल में एक बार होते हैं तो कुछ परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाता है.