इटली में खालिस्तानियों ने तोड़ी महात्मा गांधी की मूर्ति, भारत ने जताई नाराजगी |… – भारत संपर्क

0
इटली में खालिस्तानियों ने तोड़ी महात्मा गांधी की मूर्ति, भारत ने जताई नाराजगी |… – भारत संपर्क
इटली में खालिस्तानियों ने तोड़ी महात्मा गांधी की मूर्ति, भारत ने जताई नाराजगी

इटली में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति

इटली में खालिस्तानी समर्थकों की एक बार फिर से नापाक हरकत सामने आई है. इटली की स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार खालिस्तानियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर के स्लोगन भी स्टैच्यू के नीचे लिख दिए हैं. इस मूर्ति का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी G7 यात्रा के दौरान किया जाना था.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को इटली के लिए रवाना होने वाले हैं. इटली के मिलान में कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा कहते हैं कि हमने इसकी रिपोर्ट देखी है और हमने इसे इतालवी अधिकारियों के सामने उठाया है. हम उम्मीद करते हैं कि टूटी हुई मुर्ति में सुधार की शुरूआत पहले ही हो चुका है.

13-15 जून को होगी G7 समिट

इटली में 13 से 15 जून तक G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. इस साल ये आयोजन इटली के अपुलिया एरिया के बोर्गो एग्राजिया के लक्जरी रिसॉर्ट में होने वाला है. पीएम मोदी 13 को इटली के लिए रवाना होंगे, उनके साथ एक डेलिगेशन भी साथ जाएगा. इससे पहले ही खालिस्तानी समर्थकों ने ऐसी हरकत को अंजाम दिया है. इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें नजर आ रहा है कि खालिस्तानी समर्थकों के द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ने के बाद वहां पर विवादित स्लोगन भी लिख दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें

मूर्ति को तोड़ने से भारत नाराज

इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद भारत ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही इस मामले में मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि खालिस्तानी का लक्ष्य भारत में अशांति का माहौल पैदा करने का है. विदेश सचिव ने कहा कि गांधी के महत्व और उनके संदेश का अपमान ये अपमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए… भारत को लेकर अचानक कैसे बदले ट्रंप के सुर? – भारत संपर्क| स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…