टीएचई इम्पैक्ट रैंकिंग में देश के 100 से अधिक विश्वविद्यालय, PM मोदी के प्रयासों…

0
टीएचई इम्पैक्ट रैंकिंग में देश के 100 से अधिक विश्वविद्यालय, PM मोदी के प्रयासों…
टीएचई इम्पैक्ट रैंकिंग में देश के 100 से अधिक विश्वविद्यालय, PM मोदी के प्रयासों की सराहना

पीएम मोदी.Image Credit source: X

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में भारत ने महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की है. रैंकिंग में देश के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों ने स्थान बनाया है. 2019 में देश के केवल 13 विश्वविद्यालय रैंकिंग में शामिल हुए थे, जो इस बार 100 से अधिक हैं. टाइम्स हायर एजुकेशन के मुख्य वैश्विक मामलों के अधिकारी फिल बैटी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए प्रयासों की सराहना की है.

बैटी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि टाइम्स हायर इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में भारत दुनिया का नंबर एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व वाला देश है. 100 से अधिक विश्वविद्यालयों को रैंकिंग दी गई है, जो 2019 में सिर्फ 13 थी, जिसका श्रेय नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए उल्लेखनीय सफल अंतर्राष्ट्रीयकरण अभियान को जाता है.

नवीनतम रैंकिंग के अनुसार भारत 96 संस्थानों के साथ सबसे आगे है, जो शिक्षा जगत में उत्कृष्टता और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इसके ठीक पीछे तुर्की और पाकिस्तान है. भारतीय विश्वविद्यालयों में अमृता विश्व विद्यापीठम शामिल है, जिसने 81वीं रैंक हासिल की है.

इसके बाद जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) और 101-200 बैंड के भीतर शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज है. बीएस अब्दुर रहमान क्रिसेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने भी 201-300 बैंड में सराहनीय स्थान हासिल किया है.

पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया

रैंकिंग में 125 देशों/क्षेत्रों के 2152 विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष रैंक वाले संस्थान के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा. इसके बाद यूके और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर और यूनिवर्सिटी ऑफ तस्मानिया हैं, जिन्होंने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है.

रैंकिंग विश्वविद्यालयों के समग्र प्रदर्शन और प्रभाव को दर्शाता है. विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन चार प्रमुख क्षेत्रों रिसर्च, मैनेजमेंट, आउटरीच और शिक्षण के आधार पर किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क