200 लीटर डीजल और नगदी लेकर फरार हुआ चालक- भारत संपर्क

0

200 लीटर डीजल और नगदी लेकर फरार हुआ चालक

कोरबा। एक ट्रक के चालक द्वारा 200 लीटर डीजल और नगदी रकम लेकर भाग जाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। सिविल लाईन बिलासपुर जरहाभांठा में संतोष निवास करता है। वह जीआरएल ट्रांसपोर्ट कंपनी परसदा ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ है। उक्त कंपनी में नीरज कुमार सिंह पिता रामाशिव 30 वर्ष निवासी ग्राम नवाडीह थाना पलामू झारखण्ड करीबन 1 माह से ड्रायवर के पद पर नियोजित है। वह कंपनी के ट्रेलर क्र. सीजी 10 ए यू 7600 को नियमित रूप से चलाता है। उक्त वाहन को 31 मई को श्री सीमेंट बलौदाबाजार से औरंगाबाद के लिए क्लींकर लोड कर निकला था। 1 जून को बेलतरा में बबलू पेट्रोल पंप से 267 लीटर डीजल उक्त वाहन में भरवाया एवं रास्ते में खर्चा एवं वाहन मेंटेनेंस के लिए 7500 रूपये नगद पेट्रोल पंप से दिया गया। नीरज कुमार उक्त वाहन को लेकर अकेले औरंगाबाद के लिए रवाना हुआ था, लेकिन 3 जून तक चालक के औरंगाबाद नहीं पहुंचने पर उसका पतासाजी किया गया। 4 जून को पता चला कि उक्त वाहन बांगो थाना अंतर्गत ग्राम केंदई के सिंह ढाबा के बाहर खड़ी है। चालक नीरज कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने पर फोन नहीं उठाया तब संतोष व कंपनी का कर्मचारी गुड्डु केंदई सिंह ढाबा के पास पहुंचे। खड़ी वाहन के डीजल टेंक को चेक करने पर लगभग 200 लीटर डीजल नहीं था। कंपनी के मालिक को सूचना देकर 50 लीटर डीजल मंगाकर उक्त वाहन में भरकर दूसरे चालक से वाहन को औरंगाबाद के लिए रवाना किया। इस तरह 200 लीटर डीजल एवं 7500 रूपये नगदी रकम को बेईमानी पूर्वक दुर्विनियोग किया है। संतोष कुमार की रिपोर्ट पर नीरज कुमार सिंह के विरुद्ध धारा 407 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना व तलाश की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क