कटमोगरा में में बरपा दंतैल का कहर, तोड़े मकान, खदेड़ रहे वन…- भारत संपर्क

0

कटमोगरा में में बरपा दंतैल का कहर, तोड़े मकान, खदेड़ रहे वन अमला पर की हमले की कोशिश

कोरबा। वनमंडल कोरबा के बाद कटघोरा वनमंडल में विचरण कर रहे दंतैल हाथी ने भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दंतैल हाथी ने महुआपास की सुंगध पाकर कटमोगरा में ग्रामीणों के चार मकानों को तोड़ दिया है। साथी सब्जी बाड़ी और फल के पौधे को भी नुकसान पहुंचाया है। खदेड़ रहे वन अमला पर भू हमले की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कटघोरा वन मंडल के एतमानगर रेंज अंतर्गत कटमोगरा क्षेत्र 18 हाथियों का एक दल विचरण कर रहे हैं। इस दल में शामिल एक दंतैल हाथी बीती रात कटमोगरा पहुंचा। ग्रामीण के घर के रखे महुआपास की सुगंध आने पर दंतैल मकान के पाश पहुंचा। महुआ पाश रखे मकान सहित आसपास के चार मकानों को तोड़ दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन अमला मौके पर पहुंची। अमला ने दंतैल को जंगल की ओर खदेडऩे का प्रयास किया। इस बीच दंतैल वन विभाग के कर्मचारियों पर ही हमला करने का प्रयास किया। कर्मचारी भी वहां से जान बचकर भागे। सुबह होने पर दंतैल बस्ती से निकला और जंगल पहुंचकर झुंड में शामिल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस ग्रामीणों के मकान दंतैल ने ढहाया है। इसमें रामसिंह, धर्मसिंह व शांति बाई, शामिल है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि विभाग का दावा है कि हाथियों के दल पर निगरानी रखी जा रही है। जंगल के रास्ते में जिस मार्ग से हाथियों का दल गुजर रहे हैं। उस क्षेत्र के आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के ग्राम पंचायत बासिन निवासी यादो बाई पर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया था। घटना में महिला की मौत हो गई थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| बैलों का उत्सव, किसान का गौरव,भादो अमावस्या पर सज-धजकर निकली…- भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क