NEET UG 2024: 1563 छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा, रद्द किए जाएंगे सभी के…

0
NEET UG 2024: 1563 छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा, रद्द किए जाएंगे सभी के…
NEET UG 2024: 1563 छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा, रद्द किए जाएंगे सभी के स्कोरकार्ड

नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया है.

नीट यूजी रिजल्ट 2024 मामले में दायर 3 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी और 30 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसलिए 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग पर कोई असर नही पड़ेगा. दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि 1563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. केंद्र ने कहा था कि इन 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश दिया है.

वकील जे साई दीपक ने कहा कि हम मनमाने ढंग से अनुग्रह अंक देने और अनुचित तरीके अपनाने के खिलाफ हैं. यह कहना होगा कि यह यहां लंबित याचिका के परिणामों के अधीन है अन्यथा यह असफल हो जाएगा. NTA की ओर से वकील कनु अग्रवाल ने कहा कि 12 जून को हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है.

रद्द किए जाएंगे स्कोरकार्ड

समिति का विचार है कि 1563 उम्मीदवारों को फिर से नीट परीक्षा देनी होगी. 1563 उम्मीदवारों को जारी किए गए सभी स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे. दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो अभ्यर्थी इस पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें नंबर बिना ग्रेस मार्क्स के दिए जाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आप कहते हैं कि उनके पास उपस्थित नहीं होने और स्कोरकार्ड रद्द करने का विकल्प है तो कुछ विसंगति है. जिस पर एनटीए के वकील अग्रवाल ने कहा जो लोग उपस्थित नहीं होंगे उनके पास प्रतिपूरक अंक के बिना उनके मूल अंक होंगे, लेकिन 1563 को पुनः परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा तो आपको उसको फिर से तैयार करने की जरूरत है.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नीट यूजी 2024 के कुल 1563 अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. केंद्र ने कहा कि इन 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा.

सभी कैंडिडेट्स नहीं कर सकते आवेदन

सुप्रीम कोर्ट ने कहा हर कोई दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता. केवल वहीं अभ्यर्थी ही दोबारा से एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिनका समय कम कर दिया गया था. CLAT का फैसला यहां लागू नहीं किया जा रहा है.वकीक साई दीपक ने कहा कि 1563 वे छात्र हैं, जिन्होंने समय न मिलने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया. उन अन्य लोगों के बारे में क्या जो अदालत नहीं आए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या वे यहां हैं, क्या आप उनका ब्रीफ देख रहे हैं? अनावश्यक रूप से दायरा न बढ़ाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क