नहीं काम आया 6 महीने के लिए रोटी चावल छोड़ना, शिल्पा शिंदे के बाद ‘खतरों के… – भारत संपर्क

0
नहीं काम आया 6 महीने के लिए रोटी चावल छोड़ना, शिल्पा शिंदे के बाद ‘खतरों के… – भारत संपर्क
नहीं काम आया 6 महीने के लिए रोटी-चावल छोड़ना, शिल्पा शिंदे के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 14' से बाहर हुईं ये टीवी एक्ट्रेस

रोमानिया में हो रही है ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंगImage Credit source: सोशल मीडिया

कलर्स टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 में अब तक दो एविक्शन हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘बिग बॉस सीजन 11’ की विनर शिल्पा शिंदे सबसे पहले रोहित शेट्टी के शो से बाहर हो गई थीं. हालांकि इस बारे में न तो शिल्पा की तरफ से कोई कन्फर्मेशन दिया गया है, न ही कलर्स टीवी की तरफ से. अब सुनने में आया है कि रोहित शेट्टी के शो में एक और एविक्शन हो चुका है. और इस एविक्शन में भी एक सेलिब्रिटी महिला कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गई हैं.

एक यूट्यूब चैनल के किए हुए दावे के मुताबिक शिल्पा शिंदे के बाद टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा ‘खतरों के खिलाड़ी’ से बाहर हो गई हैं. गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार, करणवीर मेहरा और अदिति शर्मा के बीच हुए इस मुकाबले में अदिति सबसे पीछे रह गईं. और इस वजह से शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें इस रियलिटी शो से बाहर कर दिया. दरअसल 6 महीने से अदिति ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए तैयारी कर रही थीं. उनके माता-पिता चाहते थे कि वो इस सीजन की विनर बनें. उन्होंने शो में फिट दिखने के लिए चावल और रोटी खाना भी बंद कर दिया था. लेकिन अदिति की ये स्ट्रिक्ट डाइट उनके कुछ खास काम नहीं आई.

ये भी पढ़ें

जानें कौन-से स्टंट में बाहर हुईं अदिति शर्मा

गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार, करणवीर मेहरा और अदिति शर्मा को रोहित शेट्टी ने अंडरवॉटर स्टंट परफॉर्म करने का टास्क दिया था. सूत्रों की मानें तो ये टास्क अब तक इस सीजन में दिए टास्क के मुकाबले काफी मुश्किल था. लेकिन इन चारों सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट ने बिना अबो्र्ट किए इस टास्क को शिद्दत से पूरा किया. हालांकि टाइम से जुड़े इस टास्क में सबसे ज्यादा समय लेने की वजह से अदिति को बाहर कर दिया गया. रोहित शेट्टी का ‘खतरों के खिलाड़ी’ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के ‘लाफ्टर शेफ’ को रिप्लेस करने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क| मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?