ज्यादा स्पाइसी नूडल्स से घबरा गया ये देश, लगा दिया बैन | Denmark ban South korean… – भारत संपर्क

0
ज्यादा स्पाइसी नूडल्स से घबरा गया ये देश, लगा दिया बैन | Denmark ban South korean… – भारत संपर्क
ज्यादा स्पाइसी नूडल्स से घबरा गया ये देश, लगा दिया बैन

डेनमार्क में साउथ कोरिया के नूडल्स पर लगा बैन

जंक फूड खाने की बात आए तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद इंस्टेंट नूडल्स ही होती है लेकिन हाल ही में डेनमार्क के फूड अथॉरिटी ने साउथ कोरिया में बनने वाले नूडल्स पर बैन लगा दिया गया है. बैन लगाने के साथ ही साथ उस नूडल्स को पसंद करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई है. फूड अथॉरिटी के मुताबिक, ये नूडल्स इतने तीखे होते हैं कि वे शरीर में जाते ही जहर के रूप में काम करने लगते हैं.

डेनमार्क के फूड अथॉरिटी ने साउथ कोरिया से आने वाले 3 तरह के नूडल्स को बैन कर दिया है. उनके कहना है कि ये तीनों मसालेदार नूडल्स इतने तीखे हैं कि ये किसी के भी शरीर में जहर का काम करेंगे. ये तीनों नूडल्स साउथ कोरिया की सबसे बड़ी नूडल्स बनाने वाली कंपनी सैमयांग फूड्स ने बनाया है. इस कंपनी के नूडल्स दुनिया के हर कोने में भेजे जाते हैं.

साउथ कोरिया के तीन नूडल्स पर लगा बैन

बैन किए गए नूडल्स में बुलडक सैमयांग 3 x स्पाइसी एंड हॉट चिकन, बुलडक सैमयांग 2 x स्पाइसी एंड हॉट चिकन और बुलडक सैमयांग हॉट चिकन स्टू शामिल हैं. डेनिश पशु चिकित्सा और फूड एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि इन नूडल्स में कैप्साइसिन नाम का केमिकल प्रोडक्ट ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, कैप्साइसिन एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जिससे लाल मिर्च का स्वाद मिलता है. बहुत ज्यादा मात्रा में खाने से इससे स्वास्थ्य को खतरा पहुंच सकता है. डेनमार्क अथॉरिटी का कहना है कि इन नूडल्स की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और इसका मार्केट भी बहुत बड़ा है लेकिन अब से ये नूडल्स डेनमार्क में नहीं बेचे जाएंगे क्योंकि बड़े लोगों के साथ- साथ यह बच्चों के लिए भी नुकसानदायक है.

ये भी पढ़ें

देश-विदेश में कंपनी कर रही खूब कमाई

उन्होंने बताया कि अगर अभी भी किसी के पास इन नूडल्स का स्टॉक है तो वह इसे वहां वापस कर दें, जहां से ये आया इन सभी नूडल्स का इम्पोर्ट किया जा रहा है. डेनमार्क फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के हेनरिक डैमंड ने कहा कि यह बच्चों और बुजुर्ग हर उम्र के लोगों के लिए खतरनाक है. सैमयांग फूड्स कंपनी साल दर साल बढ़ोतरी कर रहा है, इस कंपनी के प्रोडक्ट विदेश भर में फेमस है. पिछली साल इस कंपनी ने 110 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी. नूडल्स पर बैन लगने पर कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने कहा कि पहली बार उसके किसी प्रोडक्ट को तीखे होने की वजह से बैन किया गया है. कंपनी ने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को तीखा खाना खाने की चुनौती देते रहते हैं, हालांकि यह स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक है.

डेनमार्क अथॉरिटी ने इसे खाने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस नूडल्स के लिए माता-पिता को खास कर चौकन्ना रहना होगा. डेनमार्क में लगा ये बैन सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन चुका है, कुछ लोगों ने बताया कि डेनमार्क में रहने वाले लोगों में तीखा खाने की क्षमता काफी कम होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क