ब्रेकिंग न्यूज़……कोरबा प्रेस क्लब के चुनाव में राजेंद्र…- भारत संपर्क
ब्रेकिंग न्यूज़……कोरबा प्रेस क्लब के चुनाव में राजेंद्र अध्यक्ष सचिव नागेंद्र निर्वाचित
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब की वर्ष 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया प्रेस क्लब तिलक भवन में संपन्न हुई जिसमें आज सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित समय अवधि में मतदान संपन्न कराया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने सहयोगियों के साथ मिलकर सुचारू मतदान संपन्न कराया। जिसमें कुल 172 सदस्यों में से 168 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। वही मतदान उपरांत मतगणना की कार्रवाई प्रारंभ हुई। सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्य का परिणाम घोषित हुआ। कार्यकारिणी सदस्य के नौ उम्मीदवारों में से नीलम,राज कुमार,अस्लाम विजयी निर्वाचित हुए। वही
इसी प्रकार संरक्षक मनोज शर्मा अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर सह सचिव रघुनंदन सोनी सचिव नागेंद्र श्रीवास कोषाध्यक्ष ई. जयन निर्वाचित घोषित हुए हैं।