लंबे घने बालों के लिए घर पर बनाएं अलसी और रोजमेरी का जेल | How to make flax seed…

0
लंबे घने बालों के लिए घर पर बनाएं अलसी और रोजमेरी का जेल | How to make flax seed…
लंबे घने बालों के लिए घर पर बनाएं अलसी और रोजमेरी का जेल | How to make flax seed…
लंबे घने बालों के लिए घर पर बनाएं अलसी और रोजमेरी का जेल

अलसी और रोजमेरी का हेयर जेलImage Credit source: pexels

बढ़ती गर्मी में पसीने की वजह से बाल जल्दी रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. वहीं धूप, धूल और प्रदूषण की वजह से हेयर फॉल की समस्या भी बढ़ जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको बाजार में कई तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट मिल जाएंगे लेकिन इसकी जगह आप नेचुरल चीजों की भी मदद ले सकती हैं. बालों के लिए नेचुरल चीजों के इस्तेमाल की बात आते ही अलसी के बीज का ख्याल जरूर आता है. अलसी के बीज बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं हैं. इसके साथ रोजमेरी को मिलाकर आप हेयर ग्रोथ जेल तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि तरह से घर पर बना सकते हैं अलसी और रोजमेरी का जेल.

अलसी के बीज से झड़ते, टूटते बालों से छुटकारा पाया जा सकता है. अलसी के बीज में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद करते हैं. इसी के साथ अगर आप रोजमेरी के पत्ते मिला देते हैं तो इसके फायदे दोगुने हो जाएंगे. आइए जानते हैं घर पर किस तरह बना सकते हैं अलसी और रोजमेरी का जेल और क्या हैं इसके फायदे.

कैसे बनाएं अलसी और रोजमेरी का जेल?

बालों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए आप अलसी और रोजमेरी का जेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बाउल में 3-4 चम्मच अलसी के बीज लें और इसे रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दें. अगली सुबह एक पैन में पानी और अलसी के बीज को उबलने के लिए रख दें. इसमें रोजमेरी की पत्तियां डालकर करीब 5-10 मिनट के लिए इसे उबलने दें. जब इस मिश्रण का रंग गाढ़ा भूरा हो जाए तो गैस की फ्लेम बंद कर दें. जब ये ठंडा हो जाए तो इसे किसी सूती कपड़े से छान लें. अब आप इस जेल को एयर टाइट कंटेनर में पैक करके ठंडा होने के लिए रख दें. इसे लगाने से पहले बालों को गीला जरूर करें. इसके बाद इसे स्कैल्प और बालों पर बराबर मात्रा में लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सिर को गर्म तौलिए से लपेट लें और कुछ वक्त बाद हेयर वॉश कर लें. इस प्रोसेस को आप हर हफ्ते दोहरा सकते हैं. इसे लगाने से एक महीने में ही आपको फर्क दिखने लगेगा.

होम मेड जेल के फायदे

1.अलसी और रोजमेरी जेल में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई और बी बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं हैं. ये बालों को मजबूत बनाने के साथ साथ हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा देते हैं.

2. इस जेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो बालों के साथ साथ स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद होते हैं. रोजमेरी के एंटी-माइक्रोबियल गुण रूसी और खुजली की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं.

3.रोजमेरी के तेल से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होती है. इसके साथ ही आपको फ्रिजी बालों की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिवक्ता आशीष मिश्रा पर हमला, SDM कार्यालय के बहुचर्चित बाबू,…- भारत संपर्क| ‘सुनाई देती हैं आवाजें…जेल में बंद तांत्रिक भूतों से करवा रहा परेशान’, FI… – भारत संपर्क| IND vs ZIM Live Score, 2nd T20I: जिम्बाब्वे के पास इतिहास रचने का मौका, क्य… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हुए शामिल,…- भारत संपर्क| खुश हो जाइए, इंडियन 2 की रिलीज से 6 दिन पहले कमल हासन ने इंडियन 3 पर बड़ी बात कह… – भारत संपर्क