गोरखपुर: मोहन भागवत ने की संघ के विस्तार पर चर्चा, CM योगी से कर सकते हैं म… – भारत संपर्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को गोरखपुर में आयोजित कार्यकर्ता शिविर में संघ के विस्तार, राजनीतिक परिदृश्य और सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की. काशी, गोरखपुर, कानपुर और अवध क्षेत्र में संघ की जिम्मेदारी संभाल रहे संघ के करीब 280 स्वयंसेवक कार्यकर्ता विकास वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि मोहन भागवत एक-दो दिन में गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम योगी गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के मुख्य महंत भी हैं. मोहन भागवत बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे और उनके वहां पांच दिन रहने की उम्मीद है.
संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों को दिया गुरुमंत्र
मोहन भागवत ने शहर के चिउटाहा इलाके के एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे संघ कार्यकर्ता विकास वर्ग शिविर में स्वयंसेवकों को गुरुमंत्र दिए. यह शिविर तीन जून से आयोजित हो रहा है. संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों को शाखाओं की संख्या बढ़ाने और संगठन के विस्तार के सुझाव दिये. साथ ही संघ द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के विस्तार पर जोर दिया.
संघ की भूमिका पर भी चर्चा
उन्होंने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी भी संघ प्रमुख के संबोधन का अहम हिस्सा रही. उन्होंने राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करने में संघ की भूमिका पर भी चर्चा की और स्वयंसेवकों को सामाजिक जिम्मेदारियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अपने पांच दिवसीय गोरखपुर प्रवास के दौरान संघ प्रमुख स्वयंसेवकों और प्रशिक्षकों के साथ अलग-अलग बैठकें भी करेंगे. आयोजन स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केवल चुनिंदा स्वयंसेवकों को ही आयोजन स्थल में प्रवेश की अनुमति है.