रासेयो द्वारा भादा में अंतर्राष्ट्रीय पारंपरिक दिवस पर विविध…- भारत संपर्क

0

रासेयो द्वारा भादा में अंतर्राष्ट्रीय पारंपरिक दिवस पर विविध खेलों का आयोजन

कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबध्द कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा गोदग्राम भादा में प्रथम अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न ग्रामीण खेलों का आयोजन किया गया। अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन व रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने अमृत वाटिका में ग्राम के बच्चों को आमंत्रित कर बिल्लस, गोटा ,चिडिय़ा उड़,पंजा – लड़ाई ,शेर -बकरी, नदी -पहाड़ आदि ग्रामीण खेल खिलाकर शारीरिक तंदुरुस्ती, एकाग्रता तथा फिटनेस के प्रति बच्चों का ध्यान खींचने का प्रयास किया। अनेक ऐसे खेल व शारीरिक गतिविधियां जो धीरे-धीरे विस्मृत हो रही है, बच्चों में मोबाइल एवं इंटरनेट के अधिकाधिक प्रयोग ने उनकी शारीरिक क्रियाशीलता को कम किया है तथा बच्चे शारीरिक रूप से स्थिर होकर माइंड गेम की तरफ अधिक सक्रिय हो रहे हैं जो बच्चों के स्थिर दीर्घकालिक विकास के लिए खतरा है। अंतर्राष्ट्रीय पारंपरिक खेल दिवस बच्चों को ग्रामीण परिस्थितियों के अनुरूप अधिक सक्रिय व तंदुरुस्त बनाने का अवसर देता है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम भादा में आयोजित किए गए खेलों में बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी रुचि प्रकट की और बार-बार अधिक समय तक खेल खेलते रहने का आग्रह करते रहे। महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक देवांश कुमार तिवारी ,किशन यादव, आशीष यादव आदि ने बच्चों को कुढील, पिंकी पिंकी व्हाट कलर, भोटकुल आदि ग्रामीण खेलों के बारे में जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासा को और बढ़ाने का कार्य किया। पारंपरिक खेलों में सहभागी सभी स्वयंसेवकों को स्वल्पाहार तथा विजित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय व प्रीति द्विवेदी मितानिन निशा यादव, महिला स्वसहायता समूह की क्लस्टर हेड कुमुदिनी यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। पारंपरिक खेलों में संजू यादव, मंजू यादव, छाया यादव, साक्षी महंत, रितिका यादव, पारुल यादव, माही यादव ,देवेश यादव ,आरुषि महंत ,दीक्षा यादव आदि बच्चों का सक्रिय योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …