प्यार ने महिला को बनाया लुटेरी, पहले बॉयफ्रेंड ने लूटा और अब दोनों मिलकर लगा रहे हैं…


कपल ने मिलकर दुनिया को लगाया चूना
कहते हैं प्यार इंसान की आंखों पर पट्टी पर डाल देता है और फिर उसे कुछ समझ ही नहीं आता कि उसके साथ क्या हो रहा है और क्या नहीं. सीधे शब्दों में कहे तो अक्ल पर पर्दा गिर जाता है और वो फिर सही गलत में कुछ अंतर नहीं कर पाता है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि प्यार के चक्कर में इंसान गलत स्टेप भी उठा लेता है. जिसका खामियाजा उसे जीवनभर भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चीन से सामने आया है, जहां एक लुटेरा शख्स ने प्यार के झांसा देकर अपनी प्रेमिका को भी लुटेरी बना दिया.
सुनने में भले ही ये बात आपको थोड़ी अजीब लगे लेकिन ये कहानी पूरी तरीके से एकदम सच है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल हो रहा ये मामला शंघाई का है, यहां रहने वाली एक महिला की मुलाकात चेन नाम के एक शख्स से ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर हुई. ऑनलाइन बातचीत के दौरान चेन लड़के से काफी ज्यादा इंप्रेस हो गई और उस पर आंख मूंदकर विश्वास करने लगी, लेकिन इसी का फायदा चेन ने उठाया और उसके साथ फ्रॉड कर दिया.
महिला अब दूसरों के साथ करने लगी स्कैम
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रॉड के बाद महिला आर्थिक और भावनात्मक तरीके से टूट गई. हालांकि ये विश्वास फिर भी कम नहीं हुआ. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे चेन ने अपनी बातों में फंसा लिया और मुझसे एक बड़ा अमाउंट इंवेस्ट करवा लिया. इसको लेकर उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे इसके बदले हाई रिटर्न्स मिलेंगे, लेकिन कुछ समय बाद मैं अपने पैसे भी निकाल भी नहीं पा रही थी.
इसके बाद चेन ने मुझे समझाया कि वो खुद म्यांमार के एक स्कैमिंग नेटवर्क में फंसा हुआ है, जिसमें उसे अपना कोटा पूरा करना ही है, जिसके बाद वो वापस चीन आ पाएगा. अपने प्रेमी की मदद के लिए महिला ने दूसरों से इंवेस्टमेंट करवाना शुरू कर दिया. अब देखते ही देखते ये मामला बढ़ता गया और महिला के ऊपर केस हो गया. अब चूंकी महिला खुद स्कैम का शिकार हुई थी. ऐसे में उस पर दया करते हुए ढाई साल की सज़ा दी गई और जुर्माना भरने के लिए कहा गया.