नीतीश कुमार पर भड़के प्रशांत किशोर, पीएम मोदी का पैर छूने पर क्या बोले? |…

0
नीतीश कुमार पर भड़के प्रशांत किशोर, पीएम मोदी का पैर छूने पर क्या बोले? |…
नीतीश कुमार पर भड़के प्रशांत किशोर, पीएम मोदी का पैर छूने पर क्या बोले?

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर.

इस साल के लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से एनडीए के नेताओं और नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई, जिस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुते नजर आए थे इस घटना के बाद कई लोगों ने इस मामले में अपनी-अपनी राय जाहिर की, जिनमें से एक नाम प्रशांत किशोर का भी शामिल था.

राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है उन्होंने पीएम मोदी के पांव सिर्फ इसलिए छुए ताकि वो सत्ता में बने रहें. यह आरोप उन्होंने जन सुराज अभियान की एक सभा के दौरान लगाया.

न मांगा रोजगार और न ही राज्य का दर्जा

शुक्रवार यानी 14 जून को एक सभा को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि देश ने कुछ दिन पहले देखा होगा कि मीडिया के लोग कह रहे थे कि नीतीश कुमार के हाथ में भारत सरकार की कमान है. नीतीश कुमार अगर न चाहें तो देश में सरकार नहीं बनेगी. इतनी ताकत है नीतीश कुमार के हाथ में. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इसके एवज में क्या मांगा? बिहार के बच्चों के लिए रोजगार नहीं मांगा, बिहार के जिलों में चीनी की फैक्ट्रियां चालू हो जाए, यह नहीं मांगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए, यह भी नहीं मांगा.

ये भी पढ़ें

2025 के बाद भी सत्ता में रहने के लिए छुए पैर

बिहार के लोग सोच रहे होंगे कि तो फिर उन्होंने क्या मांगा? इस सवाल का जवाब देते हुए किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के सभी लोगों की इज्जत बेचते हुए अपनी सत्ता मांगी है, उन्होंने मांग रखी कि 2025 के बाद भी वह मुख्यमंत्री बने रहें और इसके लिए भाजपा भी समर्थन कर दें. नीतीश पर अपनी आरोप जारी रखते हुए उन्होंने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि 13 करोड़ लोगों के जो नेता हैं, हमलोगों का अभिमान हैं, सम्मान हैं, वह पूरे देश के सामने झुक कर मुख्यमंत्री बने रहने के लिए पैर छू रहे हैं. प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान की शुरुआत करने से पहले नीतीश की पार्टी जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…