‘मोदी परिवार’ में कलह, बेटे के लिए आखिर कैसे खतरा बनी अपनी…- भारत संपर्क

0
‘मोदी परिवार’ में कलह, बेटे के लिए आखिर कैसे खतरा बनी अपनी…- भारत संपर्क
'मोदी परिवार' में कलह, बेटे के लिए आखिर कैसे खतरा बनी अपनी ही मां?

समीर मोदी (बांंए), बीना मोदी (मध्य) और ललित मोदी (दांए)

‘मोदी परिवार’ में इस समय कलह का माहौल है. एक मां अपने ही बेटे की दुश्मन बन चुकी है. बेटे ने पुलिस में शिकायत करके सुरक्षा मांगी है, क्योंकि वह पहले ही मां पर उसकी पिटाई कराने के आरोप लगा चुका है. अब उसे दोबारा हमले की आशंका है. बात यहीं नहीं रुक रही, विदेश में बैठे दूसरे बेटे को भी इस पूरे विवाद ने दुख पहुंचाया है. उसने अपने भाई का हाथ टूटने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट भी लिखा है. आखिर ऐसा क्या हुआ है ‘मोदी परिवार’ में कि एक मां से ही उसके बेटे को खतरा महसूस होने लगा है…?

तो इस कहानी के कुछ पात्र हैं, जिनके बीच पूरा घटनाक्रम चल रहा है. सबसे बड़ा पात्र है देश के बड़े कारोबारियों में से एक और गॉडफ्रे फिलिप्स जैसी कंपनी के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय के. के. मोदी और उनकी करीब 11,000 करोड़ रुपए की संपत्ति. दूसरा पात्र बीना मोदी, जो के. के. मोदी की पत्नी हैं. उनके दो बेटे ललित मोदी (IPL वाले) और समीर मोदी (मार्लबोरो सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर).

ये भी पढ़ें

समीर को चाहिए पुलिस सुरक्षा

इस पूरी कहानी का सबसे नया घटनाक्रम ये है कि समीर मोदी ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वह पहले ही अपनी मां बीना मोदी पर उन्हें पिटवाने का आरोप लगा चुके हैं. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक समीर मोदी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 मई को जब वह गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (जीपीआई) की बोर्ड बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, तो वहां उनकी मां बीना मोदी के पीएसओ (सुरक्षाकर्मी) ने उन्हें मीटिंग में शामिल होने से रोका था और उन पर हमला करके उन्हें ‘गंभीर रूप से घायल’ कर दिया था.

इस घटना का जिक्र करते हुए उनके बड़े भाई ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर उनका हाथ टूटने की तस्वीरें पोस्ट की थीं. उन्होंने लिखा था, ”अपने छोटे भाई को इस हालत में देखकर दिल टूट गया. एक मां (बीना मोदी) का अपने बेटे (समीर मोदी) को उसके सुरक्षाकर्मियों से इस तरह पिटवाया जाना कि उसका हाथ संभवतः हमेशा के लिए खराब हो जाए, यह चौंकाने वाला है. उसका एकमात्र पाप यह था कि वह बोर्ड मीटिंग में भाग लेना चाहता था. बोर्ड के सभी सदस्य इस जघन्य अपराध के दोषी हैं. मेरा दिल मेरे भाई के साथ है.”

इस पूरे घटनाक्रम के बीच अब समीर मोदी ने उन पर दोबारा हमला होने की आशंका जताई है. वहीं अपनी मां से सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस से सिक्योरिटी की मांग की है. समीर मोदी का कहना है कि बीना मोदी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराए जाने के बावजूद उन्हें धमकी भरे मेसेज आ रहे हैं. साथ ही वह उन्हें जसोला स्थित उनके ऑफिस आने से रोकने की भी योजना बना रहे हैं.

11,000 करोड़ की संपत्ति का झगड़ा

‘मोदी परिवार’ की इस कलह की जड़ के. के. मोदी की 11,000 करोड़ की संपत्ति है. साल 2019 में के. के. मोदी की मृत्यु के बाद से ही इस संपत्ति के बंटवारे को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. के. के. मोदी की ट्रस्ट डीड के मुताबिक इस संपत्ति में समीर मोदी, ललित मोदी और उनकी बहन चारू मोदी बराबर के हिस्सेदार हैं. लेकिन अभी बीना मोदी इस पूरी संपत्ति की मैनेजिंग ट्रस्टी हैं.

बीटी की एक खबर के मुताबिक समीर मोदी का आरोप है कि उनकी मां बीना मोदी इस डीड के मुताबिक फंड को डिस्ट्रब्यूट नहीं कर रही हैं. वहीं डीड के प्रावधानों के खिलाफ जाकर कंपनी और के. के. मोदी ट्रस्ट पर कंट्रोल किया हुआ है. उनका कहना है कि उन पर गॉडफ्रे फिलिप्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने का भी दबाव है.

पोता रुचिर मोदी पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट

संपत्ति के इस विवाद में एक नया मोड़ आया है. ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है कि उनकी दादी बीना मोदी को के. के. मोदी फैमिली ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी पद से हटाया जाए. इसी के साथ एक एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति की जाए, जो परिवार की चार शाखाओं में संपत्ति का बंटवारा करे.

Bina Ruchir Modi

ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी (बांए) और मां बीना मोदी (दांए)

रुचिर मोदी की इस याचिका पर न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की खंड पीठ ने चारू, ललित और समीर मोदी को नोटिस जारी किया है. इसी के साथ मोदी एंटरप्राइजेज से जुड़ी कई कंपनियों जैसे राजपुताना डेवलपर्स, कौशांबी इंडस्ट्रीज, केके मोदी इंवेस्टमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेस, मोदीकेयर लिमिटेड और प्रीमियम ट्रेडलिंक को भी नोटिस भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…