गर्मी में सब्जियों के दाम में हुआ इजाफा, बिगड़ा बजट- भारत संपर्क
गर्मी में सब्जियों के दाम में हुआ इजाफा, बिगड़ा बजट
कोरबा। भीषण गर्मी का असर अब सब्जियों के दाम पर भी पडऩे लगा है। नगर के सब्जियों की आवक घटने से टमाटर, धनिया, शिमला मिर्च सहित सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। थोक में भाव बढऩे का असर नगर के चिल्हर बाजार में भी पड़ा है। कुछ दिनों पहले तक चिल्हर बाजार में टमाटर क्वालिटी के अनुसार 20 से 30 रुपए प्रति किलो था, वह अब 50 रुपए हो गया है। वहीं टमाटर प्रति कैरेट 1200 से 1300 रुपए हो गया है।सब्जी विक्रेताओं के अनुसार भीषण गर्मी का असर सब्जियों के उत्पादन पर पड़ा है। कम उत्पादन के होने के कारण मंडी में सब्जियों की आवक घट गई है। 15 दिन पहले तक आसपास के गांव से सब्जियों की आवक थी, जो घटकर अब सिर्फ बड़े शहरों से ही सब्जी आ रही है। इसके कारण लगभग सभी सब्जियों की कीमत भी बढ़ी है। व्यापारियों के अनुसार फिलहाल इस सप्ताह आवक बढऩे की संभावना कम है, जिसके कारण सब्जियों की कीमत घटने की संभावना भी कम है।
बॉक्स
सब्जियों के भाव प्रति किलो
फूलगोभी 40 से 60 रु., धनिया 160 से 200 रु. मुनगा 60 से 80 रु., शिमला मिर्च 90 से 100 रु., करेला 50 से 60 रु., परवल 30 से 40 रु. , कोचई 70 से 80 रु. , लौकी 15 से 20 रु. , कुम्हड़ा 15 से 20 रु. , हरी मिर्च 60 से 80 रु. , अदरक 150 से 160 रु. कुंदरू 30 से 40 रु. ,आलू 35 से 40 रु. , प्याज 35 से 40 रु.