Raigarh News विश्व रक्तदान दिवस: बड़ी संख्या में लोगों ने किया…- भारत संपर्क

0
Raigarh News विश्व रक्तदान दिवस: बड़ी संख्या में लोगों ने किया…- भारत संपर्क

डाकघर के संभागीय कार्यालय में भी हुआ रक्तदान शिविर

रायगढ़, 14 जून 2024/ विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज जिला अस्पताल एवं विकासखंड खरसिया में विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया। जिसमें इच्छुक व्यक्तियों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आकर स्वेच्छा से अपना रक्तदान किये। ब्लड बंैक में रखे यह रक्त गर्भवती महिला, बच्चे, वृद्ध व्यक्ति जैसे जरूरतमंद लोगों के जीवन में काम आएगा।

सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने बताया कि जिला अस्पताल में रक्तदान करने के लिये रक्तदाता की उम्र 18 से 60 साल के बीच होना चाहिये। जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा शारीरीक रूप से सेहतमंद होना जरूरी है। हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5 से ग्रा.से अधिक देखकर किया गया। एक स्वस्थ व्यक्ति प्रति तीन माह में 1 बार रक्तदान कर सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के जिला नोडल अधिकारी डॉ.बी.पी. पटेल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं कोऑपरेटिव विभाग डिप्टी कमिश्नर सी.एस.जायसवाल द्वारा रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के वी.सी.सी.एम पंकज मिश्रा, शिशिर देवांगन, सुनील पटेल व जिला चिकित्सालय के डॉ.किशोर पटेल ने अपना रक्त दान किया। आज रक्तदान दाताओं द्वारा 11 यूनिट ब्लड प्रदाय किया गया एवं जिला चिकित्सालय से एक टीम एम.एस.पी प्लांट जामगांव में 41 यूनिट रक्त दान और विकासखंड खरसिया में 40 यूनिट रक्त दान किया गया है।

इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला मलेरिया डॉ.टी.जी. कुलवेदी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही समस्त स्वास्थ्य संस्था के समस्त विकासखंड के सामु.स्वा.केद्र/प्राथ.स्वा.केंद्र में विश्व रक्तदाता दिवस मनाने तथा स्वैच्छिक रक्तदान व जागरूकता करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।

डाकघर के संभागीय कार्यालय में भी हुआ रक्तदान शिविर
विश्व रक्तदान के दिवस पर कार्यालय अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ द्वारा संभागीय कार्यालय कोतरा रोड, रायगढ़ में सेवा ब्लड बैंक एवं चिकित्सक टीम रायगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नरेन्द्र कुमार राजपाल अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग द्वारा किया गया। इस दौरान छबिलाल पटेल, सुमन एक्का, मोहम्मद नियाजुद्दीन, रमेश कुमार देवांगन तथा संभागीय कार्यालय व प्रधान डाकघर रायगढ़ के कर्मचारीगणों ने रक्तदान किया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में डाक सुविधा का लाभ लेने के लिए पहुंचे ग्राहकों को भी जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…