नदी में डूब रहे डॉगी को बचाने के लिए लोगों ने बनाई ह्यूमन चेन, खुद को खतरे में डाल…

0
नदी में डूब रहे डॉगी को बचाने के लिए लोगों ने बनाई ह्यूमन चेन, खुद को खतरे में डाल…
नदी में डूब रहे डॉगी को बचाने के लिए लोगों ने बनाई ह्यूमन चेन, खुद को खतरे में डाल बेजुबान की बचाई जान

इंसानियत वायरल वीडियो Image Credit source: Instagram

कहते हैं कि अगर कोई मुसीबत में हो तो उसकी मदद जरूर करनी चाहिए. यही सच्ची मानवता है और इंसान का सबसे बड़ा धर्म भी! ये बात केवल इंसानों ऊपर नहीं हर किसी के ऊपर बराबर लागू होती है. हालांकि आज का समय ऐसा आ चुका है कि लोग जानवर की तो छोड़ो इंसान की मदद करना भी नहीं चाहते. यही कारण है कि अब धीरे-धीरें लोगों के बीच से इंसानियत पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है. हालांकि कुछ लोग हैं जिन्होंने इस गुण को अपने भीतर समेट रखा है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

सीधे शब्दों में कहे तो इंसानियत का मतलब होता है जो दूसरों की मदद करे, दूसरों के दुखों को दूर करने की कोशिश करे, पर ये बातें अब सिर्फ कहने-सुनने की ही बातें भर रह गई हैं. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो ये वीडियो आपके लिए है. यकीन मानिए इसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि धरती से अब भी खत्म नहीं हुई है. वीडियो में एक डॉगी को बचाने के लिए लोगों ने ह्यूमन चेन बनाई और खुद को मुश्किल में डालकर जानवर की जान बचा ली.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता नीचे फंसा होता है. इसी दौरान एक ग्रुप उसकी मदद को आगे आ जाता है. सबसे एक सदस्य उसके पास नीचे जाता है. जबकि अन्य लोग रेस्क्यू मिशन की योजना बनाते हुए ह्यूमन चेन बनाते हैं, ताकि नीचे गए शख्स को पूरी मदद मिल सके और हुआ भी कुछ ऐसा ही…अंत में लोगों ने मिलकर डॉगी की जान बचा ली. इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क| सर्वे कार्य में भू-धारकों के हित का रखें ख्याल… CM नीतीश कुमार ने समीक्षा…| RRB Railway टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इस डेट से करें अप्लाई,…| झूठे मामले में फंसा देने का डर दिखाकर कर रहे ऑनलाइन ठगी,…- भारत संपर्क| सड़कों के गड्ढों के जिम्मेदार कौन? निगम के अफसरों की भूमिका…- भारत संपर्क