उज्जैन की जनता को CM मोहन यादव की सौगात, इंडियन कॉफी हाउस का किया शुभारंभ |… – भारत संपर्क

0
उज्जैन की जनता को CM मोहन यादव की सौगात, इंडियन कॉफी हाउस का किया शुभारंभ |… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
महाकाल की नगरी उज्जैन के लोगों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अनोखी सौगात दी है. उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम के पास उन्होंने एक कॉफी हाउस का उद्गाटन किया. इस कॉफी हाउस में उज्जैनवासियों को अनेक व्यंजनों का स्वाद मिलेगा. सरकार ने बताया है कि इस कॉफी हाउस में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
करीब ढाई हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाए गए इस इंडियन कॉफी हाउस रेस्टोरेंट का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित करने के बाद वहां पर बैठकर स्वल्पाहार भी ग्रहण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान भोजन की गुणवत्ता की सरहाना भी की.
ये भी पढ़ें

आज उज्जैन में पुलिस कंट्रोल रूम परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाऊस की नवीन इकाई का लोकार्पण कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज एवं अन्य गणमान्य साथी व नागरिक उपस्थित रहे। @MPPoliceDeptt @DGP_MP#DrMohanYadav pic.twitter.com/47HR56lx24
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 15, 2024

पुलिस विभाग की देख रेख में हुआ शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस इंडियन कॉफी हाउस शाखा को बनाने वाली एजेंसी पुलिस विभाग है. इसमें पुलिस विभाग के लिए विशेष 30 फीसदी का डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा. शुभारंभ के बाद अब यह आमजनों के लिए खुल जाएगा. इंडियन कॉफी हाउस की पहली शाखा प्रदेश के जबलपुर में शुरू की गई थी.
अच्छी क्वालिटी का मिलेगा भोजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन की जनता और पुलिस प्रशासन की सुविधा के लिए इंडियन कॉफी हाउस शुरू किया गया है. इसके माध्यम से सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन मिलेगा. इसी के साथ इंडियन कॉफी हाउस भारत की विविधता को एकरूपता प्रदान करने वाले अनेक प्रकार के व्यंजन जनता को उपलब्ध करवाएगा.
कॉफी हाउस शुरू करने के दौरान सांसद संत उमेश नाथ महाराज,विधायक महेंद्र कालूखेड़ा, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकपथ मोबाइल एप से आम जनता और परिवहन विभाग को भी मिलेगी नई दिशा CM डॉ. मोहन… – भारत संपर्क| मानसून में स्कैल्प की केयर है बेहद जरूरी, इन आसान स्टेप्स से बढ़ाएं बालों की…| Raigarh News: जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर ले रहे कलेक्टर गोयल…- भारत संपर्क| हाथरस हादसे के बाद बाबा पर बड़ा एक्शन, आगरा में होने जा रहे सत्संग पर लगी र… – भारत संपर्क| पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिहार सरकार, 50%…