‘ठग ऑफ जबलपुर’! 100 व्यापारी, करोड़ों की ठगी… 21 साल के मुकुल ने कैसे लगा… – भारत संपर्क

0
‘ठग ऑफ जबलपुर’! 100 व्यापारी, करोड़ों की ठगी… 21 साल के मुकुल ने कैसे लगा… – भारत संपर्क

आरोपी ठग मुकुल जैन (फाइल फोटो).
वेब सीरीज देखकर अपराध की दुनिया में कदम रखा, व्यापारियों को 20 परसेंट का मुनाफा देने का झांसा देकर करीब 90 से ज्यादा व्यापारियों से बीकॉम की पढ़ाई करने वाले छात्र ने दो करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो बयान दिए, वह चौंकाने वाले हैं. आरोपी कम उम्र में ही अमीर बनना चाहता था. इसी चाहत में उसने बेब सीरीज देखकर अपराध की दुनिया की ओर कदम बढ़ाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे व्यापारियों से ठगे गए पैसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ाई के दौरान कुछ चीज खरीदनी थी, लेकिन पैसा नहीं था. माता-पिता से खरीदने को कहा, लेकिन माता-पिता ने खरीदने से इनकार कर दिया, तब मन में ठाना की कम समय में बड़ा आदमी बनना है और अमीर बनने की चाहत में अपराध की दुनिया में कदम बढ़ा लिए. यह कहानी है जबलपुर के पानागर थाना क्षेत्र के रहने वाले बीकॉम की पढ़ाई कर रहे 21 वर्षीय मुकुल जैन की. मुकुल ने लोगों को दिखाने के लिए कुछ दिन पहले मुकुल ट्रेडर्स के नाम से एक डिस्पोजल की फैक्ट्री खोली थी.
इसी फैक्ट्री के जरिए मुकुल ऑर्डर लेने जाता तो लोगों को पैसे इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 20 से 25 पर्सेंट मुनाफे का लालच देता था. बताया जाता है कि मुकुल एक व्यापारी से पैसे लेकर उसे दूसरे व्यापारी को दे दिया करता था. अगर इस बीच कहीं से बड़ी रकम हाथ लगती थी तो उस रकम को खुद ही रख लेता था.
100 से ज्यादा व्यापारियों से की ठगी
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मुकुल जैन ने पनागर के आसपास के करीब 100 व्यापारियों से ठगी की है. किसी से एक लाख तो किसी से पांच लाख रुपए की ठगी की है. मुकुल ने अपनी चाची से भी 50 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर लिए हैं.
बताया जाता है कि मुकुल ने छोटे-छोटे व्यापारियों को ब्याज में पैसा लेकर 20 परसेंट का मुनाफा दिया है. जब कुछ दिन बाद मुकुल ने पैसा देना बंद कर दिया तो लोगों ने पुलिस थाना पहुंचकर मुकुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं मुकुल ने व्यापारियों से ठगे हुए पैसे से एक आलीशान मकान और VIP कार खरीदी है.
ASP सोनाली दुबे ने दी जानकारी
पूरे मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण सोनाली दुबे का कहना है कि पिछले एक साल में मुकुल ने 90 से ज्यादा लोगों से करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है. मुकुल ने अपनी चाची को भी 20% का मुनाफा देने का लालच देकर 50 लाख रुपए की ठगी की है. कम उम्र में अमीर बनने की चाहत में वेब सीरीज देखकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे ठगे हुए पैसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क