VIDEO: सांप को कच्चा ही नोच नोचकर खा गई लड़की, लोग बोले इंसान है या जानवर? | South…

0
VIDEO: सांप को कच्चा ही नोच नोचकर खा गई लड़की, लोग बोले इंसान है या जानवर? | South…
VIDEO: सांप को कच्चा ही नोच-नोचकर खा गई लड़की, लोग बोले- इंसान है या जानवर?

सांप खाती नजर आई लड़की (फोटो: Instagram/asmrmukbangworld)

सांपों की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में की जाती है, ये तो आप जानते ही होंगे. हां, वो बात अलग है कि सभी सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन फिर भी अक्सर सांपों को देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. कई लोग तो डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां लोग इस खतरनाक जीव को अपने भोजन में शामिल करते हैं? जी हां, चीन, वियतनाम और साउथ कोरिया जैसे देशों में लोग सांपों को भी खा जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की सांप को कच्चा ही नोच-नोचकर खाती नजर आती है. इस नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की के सामने कई सारे सांप रखे हुए हैं, जो मरे हुए हैं और वहीं पर मिर्च और कटे हुए टमाटर भी रखे हुए हैं. इस बीच लड़की उसमें से एक सांप को अपने हाथों में लेती है और उसे कच्चा ही खाने लगती है. वह बड़े आराम से सांप का मांस खाती नजर आती है. कभी वह सांप के मुंह के पास वाला मांस दांतों से नोचकर चबाती दिखती है तो कभी उसके बीच वाले हिस्से को. उसका चेहरा देखकर साफ पता चल रहा है कि उसे सांप का मांस कितना अच्छा लग रहा है. ये वायरल वीडियो साउथ कोरिया का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

दावा किया जा रहा है कि साउथ कोरिया में एक टीवी शो आता है, जिसमें लोग अजीबोगरीब चीजें खाते नजर आते हैं. सांप का मांस खाती लड़की का ये वीडियो भी शायद उसी शो का हिस्सा होगा. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर asmrmukbangworld नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 16 मिलियन यानी 1.6 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘चाइनीज और कोरियन कुछ भी खा सकते हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘छी…ये देखकर ही मुझे उल्टी आने लगी’. इसी तरह एक और यूजर ने गुस्से में लिखा है कि ‘ये इंसान है या जानवर’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO