उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी… – भारत संपर्क

0
उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन स्थित पुलिस लाइन में पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने हेलीकॉप्टर की विधिवत पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने हेली सेवा के तहत प्रथम यात्री मुंबई से आई दिशा सिंह और उनके परिवार को विमान टिकट का प्रदान किया. पहले चरण में भोपाल उज्जैन ओंकारेश्वर और इंदौर उज्जैन ओंकारेश्वर रूट पर हवाई सेवा प्रारम्भ की गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी पर इस सेवा की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा केवल श्री महाकालेश्वर और ओम्कारेश्वर नहीं बल्कि हमारे आस्था के केंद्र ज्योतिर्लिंगों से श्रद्धालुओं को जोड़ने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति दी.
उज्जैनवासियों ने पेश की सौहार्द की मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2 दिन में उज्जैन को अनेक विकास कार्यों की सौगातें मिली हैं. विकास का क्रम जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए उज्जैनवासियों ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की. केडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए स्वेच्छा से धार्मिक स्थलों को पीछे करने के लिए मुख्यमंत्री ने उज्जैनवासियों का आभार जताया.

विकास भी, आध्यात्म भी…
आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से गंगा दशहरा के पावन पर्व पर “पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का शुभारंभ किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री pic.twitter.com/9DspNeTU37
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 16, 2024

कान्ह का दूषित जल मां शिप्रा में नहीं मिलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मामले में उज्जैन नई ऊंचाई हासिल कर रहा है. मां शिप्रा शुद्धिकरण के संकल्प को पूरा करने के लिए कान्ह क्लोज डक्ट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन संपन्न हुआ. अब कान्हा नदी की दिशा बदली जाएगी ताकि मां शिप्रा में दूषित पानी न आए. शिप्रा का जल शुद्ध बना रहे.
औद्योगिक विकास में कसर नहीं छोड़ेंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि करीब 6000 करोड़ लगत का इंदौर उज्जैन 6 लेन मार्ग स्वीकृत हो गया है. दूसरी तरफ उज्जैन जावरा मार्ग जिसकी लागत करीब 5000 करोड़ है. यह भी शीघ्र शुरू होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए करीब 6000 करोड़ के काम जारी है. विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में करीब 1000 एकड़ जमीन उद्योगों के लिए आवंटित हो चुकी है. वहीं 1000 एकड़ और भूमि के लिए प्रस्ताव बना है.
उज्जैन को मिल रही नित्य नहीं सौगातें
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा पहले यहां सिर्फ सिंहस्थ के दौरान विकास के कार्य किए जाते थे. परंतु अब रोजाना उज्जैन को नित्य नई सौगात मिल रही है. चौमुखी विकास जारी है. पिछले दिनों उज्जैन को 800 करोड़ से अधिक की सौगातें प्राप्त हुई हैं.
प्रमुख सचिव विमानन संदीप यादव ने कहा कि हम सबके लिए ये हर्ष का विषय है कि उज्जैन से ओम्कारेश्वर तक हेलीकॉप्टर यात्रा की शुरुआत हुई है. यह हेलीकॉप्टर 2 सीटर से 12 सीटर होंगे. इनका शुल्क 5000 रूपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क