मेरी जैसी इमेज है, लेकिन कभी कभी…इस बात को लेकर छलका कार्तिक आर्यन का दर्द |… – भारत संपर्क

0
मेरी जैसी इमेज है, लेकिन कभी कभी…इस बात को लेकर छलका कार्तिक आर्यन का दर्द |… – भारत संपर्क
मेरी जैसी इमेज है, लेकिन कभी कभी...इस बात को लेकर छलका कार्तिक आर्यन का दर्द

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन में बिज़ी हैं. कार्तिक की ये फिल्म इसी हफ्ते आई है. समीक्षकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसे उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कार्तिक आर्यन अपने करियर में ज्यादातर कॉमेडी रोल करते हैं. कम ही फिल्मों में उन्हें गंभीर किस्म के रोल करने को मिले हैं. अब इस बात को लेकर कार्तिक आर्यन का दर्द छलकता दिखा है.

कनेक्ट सिने को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से जब उनके सेंसेटिव पक्ष को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूंगा. कई बार ऐसा लगता है. चाहे वो मेरा प्रोफेशनल इमेज जिस तरह का बना हुआ है, या जिस तरह की फिल्में मैंने की हैं, वो बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके की इमेज बनी हुई है. ऐसी इमेज मेरी है, मैं खुद को लकी भी मानता हूं.”

कई बार छिप जाता है सेंसेटिव इंसान

कार्तिक ने कहा, “पर कभी कभी लगता है कि उसकी वजह से एक सेंसेटिव नेचर या उसके पीछे का इंसान कई बार छिप जाता है. हर बार मैं कॉमेडी नहीं करूंगा. हर बार मैं हंसाउंगा नहीं…सिर्फ इंटरव्यू में ही नहीं, फिल्मों में भी, जिस तरह की आप फिल्में चुनते हैं, उससे पता चलता है कि आप कितने सेंसेटिव इंसान हैं. मेरी पिछली फिल्म सत्यप्रेम की कथा थी, उसमें मेरा एक सेंसेटिव नेचर दिखा होगा या फिर अभी चंदू चैंपियन में वो चीज़ बाहर आई.”

ये भी पढ़ें

कार्तिक ने कहा कि ऐसे किरदार को निभाने के लिए अंदर से वो चीज़ फील करना बहुत ज़रूरी है. फील नहीं करेंगे तो वो चीज़ बाहर निकलकर नहीं आएगी. चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने पैरालंपिक में फ्रीस्टाइल स्विमिंग कॉम्पिटीशन में पहला गोल्ड जीतने वाले और भारत-पाक युद्ध में 9 गोलियां खाने वाले मुरलीकांत पेटकरा का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क| 5 इंसानों को बनाया था शिकार… आखिरकार पीलीभीत में पकड़ी गई आदमखोर बाघिन, प… – भारत संपर्क| बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, टोटल 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख नाम हटाए…| Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क