हेल्दी एमपी इनिशिएटिव का आगाज, CM मोहन यादव ने कहा युवाओं का होगा प्रिवेंटि… – भारत संपर्क

0
हेल्दी एमपी इनिशिएटिव का आगाज, CM मोहन यादव ने कहा युवाओं का होगा प्रिवेंटि… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के युवाओं की सेहत के लिए एक अनोखी योजना की शुरुआत की है. सरकार ने इस दिशा में हेल्दी मध्यप्रदेश इनिशिएटिव अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पूरे राज्य के युवाओं को लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से बचाने के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ के टेस्ट होंगे. जरूरी होने पर डॉक्टर कंसल्टेशन के लिए मार्गदर्शन मिलेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अभियान की तारीफ की है. और कहा कि स्वस्थ शरीर से ही आध्यात्मिक विकास हो सकता है. इससे पहले हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान में शहर के 2.5 लाख लोगों के टेस्ट हुए थे. इस संदर्भ में जनवरी 2024 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की उपस्थिति में एक कार्यक्रम संपन्न हुआ. इंदौर के प्रीवेंटिव हेल्थ केयर मॉडल को देश भर में लागू करने की बात कही थी. कार्यक्रम में उपस्थित नगरीय प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इसकी तारीफ की.
कई बीमारियों से ग्रस्त थे युवा
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए राज्य भर में प्रिवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट किए जाएंगे. इसकी शुरुआत इंदौर से हुई है. डॉ. विनीता कोठारी ने कहा कि इंदौर में सर्वे के नतीजे को देखते हुए हेल्थ पैरामीटर पर तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है. इसलिए अब हेल्दी मध्यप्रदेश इनीशिएटिव लॉन्च किया गया है.
उन्होंने बताया कि इन 2.5 लाख लोगों में 30 हजार में हर चौथा युवा प्री डायबिटीज स्टेज पर पाया गया. वहीं 7.34 फीसदी युवाओं में थायराइड की समस्या थी. करीब दो फीसदी लोगों का क्रिएटिनिन का लेवल बढ़ा हुआ था. वही 10 फीसदी से ज्यादा युवा लीवर की बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं, उनका एसजीपीटी का लेवल बढ़ा था. 39.50% लोगों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा था, वहीं 34 फीसदी में ब्लड प्रेशर की समस्या थी. साथ ही बीएमआई लेवल करीब साढे 33% युवाओं का ज़्यादा दिखा तो करीब 18 फीसदी युवाओं में मोटापे की समस्या दिखी.
कैंसर के बढ़ते केसों पर चर्चा
इस दौरान सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. अरुण अग्रवाल ने युवाओं में कैंसर के बढ़ते केसों और उसकी लाइफस्टाइल के संबंध में भी चर्चा की. सांसद सेवा संकल्प, सेंट्रल लैब, रेड क्रॉस सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित हेल्थ ऑफ इंदौर का कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर के विधायकगण, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण, अन्य वरिष्ठजन और इंदौर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क