शाहजहांपुर: 600 रुपए के लिए बेटी की हत्या… पिता ने मांगे तो मना कर दिया, … – भारत संपर्क

0
शाहजहांपुर: 600 रुपए के लिए बेटी की हत्या… पिता ने मांगे तो मना कर दिया, … – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
कहावत है की मां-बाप के प्यार की इस दुनिया में किसी और चीज से तुलना नहीं की जा सकती. ये रिश्ता हर रिश्ते से ऊपर होता है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. दौलत-शोहरत सब कुछ माता-पिता के प्यार के आगे फींकी हो जाती है. लेकिन यूपी के शाहजहांपुर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इस रिश्ते को ही कलंकित कर दिया.
शाहजहांपुर में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या की और मां पूरी वारदात के दौरान मूकदर्शक बनी रही. बेटी का अपराध क्या था… बेटी ने अपने पिता को 600 रुपये नहीं दिए थे. जी हां… दरअसल, पिता ने बेटी से 600 रुपये मांगे थे जिसे देने से बेटी ने मना कर दिया. इस बात से पिता इतना नाराज हुआ की उसने बेटी का कत्ल कर दिया. हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया.
बेटी संग मायके में रह रही थी पूर्ती
इस बात की भी जानकारी सामने आई है की बेटी का कत्ल करने वाला आरोपी बाप एक पेशेवर अपराधी है. उसपर लगभग 16 मामले दर्ज हैं. आरोपी का नाम संजय गुप्ता उर्फ लड्डू है. शाहजहांपुर के भारद्वाजी मोहल्ले में संजय गुप्गुता उर्फ लड्डू मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पत्नी वंदना, बेटे पवन, बेटी पूर्ति और नातिन जान्हवी के साथ रहता था. संजय की बेटी पूर्ति ने बिसरात के रहने वाले कमल राजपूत के साथ 2022 में लव मैरिज की थी, लेकिन जल्द ही दोनों में अनबन हो गई. इस वजह से पूर्ति डेढ़ साल की बेटी के साथ मायके में आकर रहने लगी थी. घर में कमाई का कोई जरिया नहीं था.
नहीं दिए 600 रुपये
संजय का बेटा पवन नौकरी कर पुरे परिवार का पालन पोषण कर रहा था. आरोपी मां वंदना ने पुलिस को बताया कि 13 जून को वह और बेटी पूर्ति घर के खर्चे के लिए सोने की अंगूठी बेचने गईं थीं. इससे जो रुपये मिले थे उससे घर का सामान खरीदा और बाकी रुपये लेकर घर आ गईं. पिता संजय ने बेटी से बाकी बचे 600 रुपये मांग लिए. लेकिन पूर्ति ने मना कर दिया. जिससे उसने नाराज होकर खौफनाक कदम उठा लिया.
खुखरी से किया गर्दन पर वार
आरोपी पिता के बारे में पुलिस ने जब हिस्ट्री निकाली तो ये बात सामने आई की उस पर अब तक 16 मुकदमे दर्ज थे. इसमें अवैध शराब, अवैध तमंचा, चोरी, मारपीट, गुंडा एक्ट शामिल था. संजय पर खीरी में भी केस दर्ज हैं 13 जून की रात में पूर्ति ने माइक्रोनी बनाई थी. उसने पिता को माइक्रोनी खाने के लिए नहीं दी. इस बात से पिता संजय का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया. जब सब खाना खाकर सो गए तब करीब सवा बारह बजे पिता ने खुखरी से पूर्ति के गर्दन पर वार कर उसे मार डाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क