दो गाय और एक बछड़े को दिया जहर…हिंदू संगठन के सदस्यों ने थाने में दर्ज कर… – भारत संपर्क

0
दो गाय और एक बछड़े को दिया जहर…हिंदू संगठन के सदस्यों ने थाने में दर्ज कर… – भारत संपर्क

शिकायत करने गए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश रतलाम के जावरा में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मंदिर में फेंकने के मामले की आग अभी शांत हुई भी नहीं हुई थी कि जबलपुर के गोरा बाजार थाना इलाके के अनुराधा कॉलोनी में गोवंश की मौत पर खासा बवाल खड़ा हो गया है. एक युवक पर आरोप है कि उसने दो गायों और एक बछड़े को जहर दे दिया है.
गायों की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. हिंदूवादी संगठन और राष्ट्रीय गौ रक्षक सेवा के पदाधिकारी ने पुलिस थाने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस को ज्ञापन देते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया है जिसमें, एक युवक गाय को दाने में जहर मिलाकर खाद खिलाते हुए दिखाई दे रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
वहीं पूरे मामले में गोरा बाजार थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते का कहना है कि अनुराधा कॉलोनी के रहने वाले राजा यादव ने लिखित में सूचना दी है कि उनके दो गाय और एक बछड़े की जहरीली वस्तु खाने से मौत हुई है. उन्होंने कुछ लोगों पर जहर खिलाकर इनको मारने का आरोप लगाया है, जिसका प्रमाण सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया है. इस संबंध में शिकायतकर्ता और हिंदूवादी संगठनों की ओर से कुछ वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे गए हैं जिसमें मृत गाय के मुंह से झाग आता हुआ भी वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है. इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और मामला दर्ज कर पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें

पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर गायों का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया है और मौत के कारणों की पड़ताल के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा. पुलिस का कहना है कि बस सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिंदा रहते मनाऊंगा ‘मौत का उत्सव’, बुजुर्ग ने रिश्तेदारों को भेजा इनविटेशन … – भारत संपर्क| IPL 2025: कब होगा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, तारीख आ गई सामने – भारत संपर्क| UGC NET Result 2024 कब होगा जारी, कहां मिलेगा स्कोरकार्ड, कितने साल रहता है…| World Heart Day: बच्चे दिल की बीमारियों से रहेंगे दूर, एक्सपर्ट की इन बातों को…| मुख्यमंत्री के निर्देश बादलखोल अभ्यारण के कलिया से जोराजाम सड़क, रांझामुड़ा…- भारत संपर्क