एटा: गवाह को थाने में बैठाया, रातभर भूखा प्यासा रखा… सुबह हो गई मौत | UP … – भारत संपर्क

0
एटा: गवाह को थाने में बैठाया, रातभर भूखा प्यासा रखा… सुबह हो गई मौत | UP … – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के एटा में एक पुलिस स्टेशन के अंदर एक शख्स की मौत से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. लेन-देन को लेकर दो लोगों में आपस में विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया साथ ही एक अन्य को गवाह के रूप में अपने साथ लिया और थाने पहुंचे. परिजनों को आरोप है कि रात को तीनों को खाना भी नहीं दिया गया. दूसरे दिन सुबह पुलिस जिस गवाह को साथ ले गई थी उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला एटा जिले के निधौली थाने का है. थाने से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव दलशाहपुर निवासी देवेंद्र सैनी और उसके दोस्त हुसैन के बीच रविवार को देर शाम झगड़ा हो गया. पैसों के लेन-देन पर दोनों युवकों के बीच झगड़ा हुआ जिसमें हुसैन ने देवेंद्र के साथ मारपीट कर दी. हमले में देवेंद्र को चोट आई थी जिसके बाद देवेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और देवेंद्र और हुसैन को गाड़ी में बिठा लिया साथ ही राकेश को गवाह के रूप में साथ ले लिया.
पुलिस जब थाने पहुंची तो वहां जाकर देवेंद्र सैनी का मेडिकल करवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई. रात को वक्त ज्यादा हो गया था इस वजह से तीनों के परिजन थाने नहीं पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात को तीनों को खाना की व्यवस्था नहीं की गई. वहीं गर्मी भी काफी ज्यादा थी, थाने में एक पंखा लगा था, जो कि लाइट जाने के बाद बंद हो गया था. ऐसे में पूरी रात राकेश को समस्या हुई.
मृतक राकेश के भाई ने बताया कि झगड़ा देवेंद्र और हुसैन के बीच हुआ था, राकेश की कोई गलती भी नहीं थी. इसके बावजूद राकेश को रातभर थाने में रोका गया. सुबह थाने में गर्मी और भूख की वजह से राकेश पछाड़ खाकर गिर पड़ा. जब पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत देखी तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. वहां राकेश की मौत हो गई.
वहीं पुलिस ने भी इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा है कि देवेंद्र और राकेश के परिजन ज्यादा रात हो जाने की वजह से थाने नहीं आए थे. जबकि पुलिस ने रात में ही उन्हें सूचना दे दी थी. सुबह के वक्त जब एनसीआर दर्ज करवाी गई उस वक्त राकेश की अचानक तबीयत खराब हो गई थी.
रिपोर्ट- अभिशेक पचौरी / एटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क