अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 हुई पोस्टपोन, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म | Allu Arjun… – भारत संपर्क

0
अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 हुई पोस्टपोन, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म | Allu Arjun… – भारत संपर्क
अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 हुई पोस्टपोन, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’?

इस वक्त हर तरफ एक ही नाम की गूंज है, जो है पुष्पाराज. फिल्म को लेकर माहौल पूरी तरह से सेट है. फिल्म के दो गाने आ चुके हैं. पहला- पुष्पा-पुष्पा और दूसरा- अंगारों. दोनों ही गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. वहीं इन गानों ने दुनियाभर में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी बना लिए. अब बारी है फिल्म की. शुरुआत से ही Pushpa 2 के मेकर्स ने 15 अगस्त की तारीख पर रुमाल रख हुआ था. यही वजह थी कि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज को आगे बढ़ाना पड़ा. बीते दिनों 15 अगस्त को तीन बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी फिल्म लाने का ऐलान कर दिया था. शुरुआत जॉन अब्राहम से हुई, जब उन्होंने ‘वेदा’ को रिलीज करने का ऐलान किया.

इसके बाद अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म ‘खेल-खेल में’ लेकर इसी दिन आ गए. अब रही सही कसर श्रद्धा कपूर ने पूरी कर दी. जब उन्होंने अनाउंस किया कि, उनकी ‘स्त्री 2’ भी इसी दिन रिलीज होगी. बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि, चियां विक्रम की ‘तंगलान’ भी 15 अगस्त को रिलीज होगी, अगर ‘पुष्पा 2’ पोस्टपोन हो गई तो. अब ऐसा हो भी गया है फिल्म 15 अगस्त पर सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी.

ये भी पढ़ें

15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी Pushpa 2

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 अब 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी. फिल्म को लेकर बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि, पिक्चर का काफी काम अबतक पूरा नहीं हुआ. इसी बीच दो एडिटर का फिल्म छोड़ देना मेकर्स का सिर दर्द बन गया. लगातार आती पोस्टपोन की खबरों पर मेकर्स की तरफ से कुछ नहीं कहा गया. पर अब फिल्म की नई रिलीज डेट आ गई है. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें नई रिलीज डेट है. जी हां, Pushpa: The Rule अब 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फैन्स को फिल्म का 5 महीने और इंतजार करना होगा.

अल्लू अर्जुन की फिल्म की शूटिंग अबतक पूरी नहीं हुई है. तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन जुलाई तक हर हालत में शूटिंग खत्म करना चाहते थे. पर कई एपिसोड को सुकुमार ने दोबारा शूट किया था. ऐसा भी कहा जा रहा था कि, वीएफएक्स के काम से भी वो खास खुश नहीं हैं. साथ ही विलेन फहाद फाजिल ने भी हाल ही में मेकर्स को अपनी डेट्स दी थी, जिसके चलते अब जाकर उनके हिस्से का शूट हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क| तालापारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों…- भारत संपर्क| “सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क