ऐसा क्यों बोलना पड़ा… यादव मुसलमानों पर JDU सांसद के बयान पर मीसा भारती…


आरजेडी सांसद मीसा भारती
बिहार में जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के मुस्लिम और यादव समुदाय को लेकर टिप्पणी की है कि मुस्लिम और यादव समुदाय के लोग उन्हें वोट नहीं देते इसीलिए वह उनकी मदद नहीं करेंगे. जिसके बाद इस कथित टिप्पणी की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कड़ी आलोचना की है. पार्टी की सांसद और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने नाराजगी जाहिर की है.
पाटलिपुत्र सीट से निर्वाचित लोकसभा सदस्य मीसा भारती का कहना है कि जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को ऐसा बयान क्यों देना पड़ा? वह (चुनाव) जीत गए हैं. अब उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. ऐसे में अगर वह इस तरह के बयान दे रहे तो हैं तो समाज को क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?.
ये भी पढ़ें
मीसा का सबका साथ, सबका विश्वास नारे पर निशाना
इसके आगे मीसा भारती ने सबका साथ, सबका विश्वास नारे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी तो डबल इंजन की सरकार है. और पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास होना चाहिए. मीसा ने सवाल किया कि जो सांसद जीतकर अपने क्षेत्र में जाते है आखिर वह इस तरह के बयान क्यों देते हैं. मीसा ने कहा कि सीतामढ़ी की जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें चुना है. वह ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं जो उनके क्षेत्र के लोगों के बीच विभाजन पैदा करेगा, समाज को बांटेगा?.
#WATCH | On JD(U) MP Devesh Chandra Thakur’s “Muslims, Yadavs didnt vote for me, wont help them” reported remark, RJD MP Misa Bharti says, “Why did he have to make such a statement? He won (the elections) and he will receive the opportunity to represent the people of that pic.twitter.com/4a9XnqDeht
— ANI (@ANI) June 18, 2024
‘मुसलमानों और यादवों ने नहीं दिया वोट’
दरअसल सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर RJD के उम्मीदवार और पूर्व सांसद अर्जुन रे को हराकर जीत दर्ज करने वाले 71 साल के JDU नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने सोमवार 17 जून को जिले के परिहार विधानसभा में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा था कि वह RJD के मुख्य मतदाता मुसलमानों और यादवों ने उन्हें चुनाव में वोट नहीं दिया. वह RJD के मुख्य मतदाता हैं ऐसे में वह उनकी मदद नहीं करेंगे.
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा था कि मुस्लिम समुदाय का एक व्यक्ति किसी काम के लिए उनके पास आया था. जब उन्होंने उससे पूछा कि क्या उसने RJD को वोट दिया?. तब उसने हां में जवाब दिया था. उसने बताया कि ‘लालटेन’ (राजद चुनाव चिह्न) को वोट दिया है. जिसके बाद सांसद देवेश ने उससे कहा कि वह चाय और मिठाई खाकर चला जाए वह उसका काम नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम और यादव ने ‘तीर’ (जेडीयू चुनाव चिह्न) को सिर्फ इसलिए वोट नहीं दिया क्योंकि उन्हें हमारे चुनाव चिन्ह में नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखता था.