बिलासपुर कराटे स्कूल के कराटे खिलाड़ियों द्वारा मनाया गया 17…- भारत संपर्क

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी 17 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय कराटे दिवस साइंस कॉलेज मैदान में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के सचिव एवं बिलासपुर कराटे स्कूल के मुख्य कराटे प्रशिक्षक हरिशंकर साहू कराटे कोच राजेश सारथी, आरती साहू, देवश्री बघेल, सपना श्रीवास सहित कार्यक्रम में अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे! एवं कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को मुख्य कराटे प्रशिक्षक द्वारा कराटे खेल के नई नई तकनीक एवं खेल के नई नियमो से अवगत कराया एवं सभी खिलाड़ियों को विश्व कराटे दिवस की शुभकामनाएं सहित आशीर्वाद दिया! कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ी समीक्षा सारथी, अवि यादव, तन्मय दुबे, शौर्य सागर बरनवाल, सानवी पांडेय, पल्लवी बनिक, रितु चौहान, वेदिका दीक्षित, आयांश झा, आराध्या साहू, आन्या साहू, अगस्त्य शुक्ला, जीनत खान, अयाज़ खान, साहिल यादव शैलवी यादव, अनन्या यादव, सौम्या साहू, आरती शर्मा, जयश्री साहू, जैसना साहू, आरोही रजक, आराध्या रजक, कनक कर्ण, लावन्या कूथे, केयान कूथे, लक्षिता साहू, आयुष साहू, ऐश्वर्या साहू, आर्यन साव, अकरीन जोहर, शौर्य प्रताप सिंह, आर्या साहू, अंकिता गुप्ता, दीपेश कश्यप, अभिषेक सिंह, ज़ियाना, आदित्य साहू, प्रगति साहू, हृदय पटेल आदि सभी खिलाड़ियों ने विश्व कराटे दिवस के महापर्व को मिल जुलकर बड़े धूम धाम से मनाया!