ब्रेकिंग न्यूज़…..भ्रष्ट निगम के दो अधिकारी चढ़े ACB के…- भारत संपर्क

0

ब्रेकिंग न्यूज़…..भ्रष्ट निगम के दो अधिकारी चढ़े ACB के हत्थे,अन्य अधिकारियों में हड़कंप..

कोरबा। छत्तीसगढ़ जिला कोरबा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर की टीम ने घूसखोरों पर कड़ी कार्रवाई की है। मामला नगर पालिक निगम कोरबा के अधीनस्थ जोन कार्यालय दर्री का मामला है वही निगम अधिकारी (एसडीओ) डी.सी. सोनकर ने प्रार्थी मानक राम साहू (ठेकेदार) के निर्माण कार्य से सम्बंधित उपयोग भुगतान किए गए रनिंग बिल व फाइनल बिल की राशि लगभग 21 लाख रुपये में से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी, जो कुल 42 हजार रुपये होती थी। वही प्रार्थी द्वारा इस बात की शिकायत एसीबी बिलासपुर में की गई है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर आरोपी सोनकर द्वारा 42000 की जगह 35000 रुपये लेने हेतु सहमती दी गई। जिसके बाद एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक अजितेश सिंह की अगुआई में 9 सदस्यीय टीम ने निगम के दर्री जोन कार्यालय में दबिश दी। वही एसीबी टीम की योजना अनुसार आरोपी सोनकर को 35000 हजार रुपये देने गया तो अरोपी सोनकर ने अपने सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को देने हेतु प्रार्थी मानक राम साहू को कहा। जिस पर प्रार्थी द्वारा अरोपी देवेंद्र को रिश्वत की रकम दर्री जोन के ही कार्यालय दिया गया। दोनों अधिकारी रिश्वत लेते रकम के साथ पकड़ा गया है। वही दोनों अरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस पूरे मामले में निगम अधिकारियों के मध्य हड़कंप मचा हुआ है और यही भय सता रहा है की अगला नंबर जिसका होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …