दूल्हा दुल्हन ने पहले दिया शादी का न्योता, फिर मेहमानों से यूं ऐंठ लिए दो दो लाख रु….

0
दूल्हा दुल्हन ने पहले दिया शादी का न्योता, फिर मेहमानों से यूं ऐंठ लिए दो दो लाख रु….
दूल्हा-दुल्हन ने पहले दिया शादी का न्योता, फिर मेहमानों से यूं ऐंठ लिए दो-दो लाख रु.

शादी के दौरान कपल (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Unsplash

हर कपल की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी यादगार और शानदार हो, लेकिन क्या होगा जब मेहमानों से ही इसके लिए पैसे वसूले जाएं? ब्रिटेन में सोफी और जेफ नाम के एक नवविवाहित जोड़े कुछ ऐसा ही किया, और अब इंटरनेट पर उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हुआ यूं कि कपल ने लोगों को शादी में इन्वाइट तो किया, लेकिन शादी में होने वाले खर्च को मेहमानों पर ही थोप दिया. वो कैसे, चलिए बताते हैं.

इंडी 100 की रिपोर्ट के अनुसार, सोफी और जेफ की शादी में शामिल हुए मेहमानों में से एक जैक ने जब Reddit पर इसका खुलासा किया, तो जानकर हर कोई दंग रह गया. जैक के मुताबिक, उन्हें ई-मेल के जरिए इन्विटेशन मिला, जिसमें लिखा था- ‘हम आपको अपनी शादी में इन्वाइट कर रहे हैं. हमारे सपनों की शादी में मदद करने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.’ ई-मेल के आखिर में एक लिंक भी था, जिसमें लिखा था- भुगतान करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें.

पहले तो जैक को लगा कि यह उन लोगों के लिए एक गैर-अनिवार्य लिंक है, जो अपने दोस्तों के हनीमून के लिए कुछ डोनेट करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें तब जोर का झटका लगा, जब लिंक ओपन करते ही शादी में शामिल होने के लिए कपल द्वारा 2,000 पाउंड (यानि दो लाख 11 हजार रुपये से अधिक) की डिमांड की गई.

हालांकि, इसके बावजूद जैक ने अपनी सेविंग्स खर्च करके कपल की शादी अटेंड की. उन्होंने सोचा कि जब शादी में आए ही हैं, तो क्यों न पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया जाए. उन्होंने बताया कि वह मुफ्त भोजन और शराब छोड़कर महंगी चीजों पर टूट पड़े, लेकिन उनके तब होश फाख्ता हो गए जब उनसे कार्यक्रम स्थल के लिए बतौर टिप 200 पाउंड और वसूल लिए गए. उन्होंने बताया कि इवेंट ऑर्गेनाइजर को यह आदेश दूल्हा-दुल्हन की ओर से ही मिले थे, जो वहां आए हर मेहमानों से वसूले जाने थे.

जैक का कहना है कि आपको जानकर हैरानी होगी कि सोफी और जेफ ने मेहमानों से पैसे ऐंठ कर पूरी शादी मुफ्त में ऑर्गेनाइज की थी. यूं कहें कि सारा पैसा मेहमानों से ही वसूला गया, और नाम उनका हो गया. हालांकि, जैके के इस पोस्ट पर ढेरों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. कुछ ने कपल को लालची बताया, तो कुछ ने उनकी सोच को घटिया करार दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया, मैंने भुगतान वाला लिंक देखकर ही न्योता खारिज कर दिया होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क