टीईटी परीक्षा 23 जून को- भारत संपर्क

0

टीईटी परीक्षा 23 जून को

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जून को आयोजित की जाएगी। पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा दो पालियों में होगी। छत्तीसगढ़ में अब तक सात बार टीईटी हुई है। यह पहली बार है जब प्राइमरी की तुलना में मिडिल के लिए ज्यादा आवेदन हैं। इस तरह से शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए दोनों पालियों में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
व्यापमं से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। पिछली बार वर्ष 2022 में यह परीक्षा हुई थी। प्रदेश में तब करीब 7 लाख 81 हजार आवेदन मिले थे। हालांकि, उक्त वर्ष प्राइमरी और मिडिल दोनों कक्षाओं की पात्रता के लिए डीएलएड के साथ बीएड डिग्री वालों ने भी आवेदन किया था। बीएड डिग्री वाले ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या भी अधिक थी, जो पहली पाली और दूसरी पाली दोनों परीक्षा में शामिल हुए थे। इस वजह से आवेदन संख्या अधिक थी। इस बार पहली से पांचवीं टीईटी के आवेदन में बीएड को अमान्य किया गया। उन्हें सिर्फ मिडिल के आवेदन के लिए पात्र किया गया। इसका असर आवेदन पर पड़ा है। इस बार प्राइमरी की तुलना में मिडिल के लिए ज्यादा आवेदन मिले हैं। गौरतलब है कि टीईटी के लिए इस बार प्रदेश के 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह एडमिट कार्ड व्यापमं की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। व्यापमं की ओर से पिछले दिनों प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), एमसीए समेत अन्य की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके मॉडल उत्तर जल्द जारी किए जाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| बैलों का उत्सव, किसान का गौरव,भादो अमावस्या पर सज-धजकर निकली…- भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क