बलौदा बाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन महज दिखावा, …- भारत संपर्क

0
बलौदा बाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन महज दिखावा, …- भारत संपर्क




बलौदा बाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन महज दिखावा,  हिंसा घटना में विपक्षी दल की भूमिका संदिग्ध, जांच चल रही है दोषी आरोपी कोई भी हो बच नहीं सकता- भाजपा – S Bharat News























बलौदा बाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है विपक्षी दल घटना को और उकसाने में लगा है घटना के दिवस कांग्रेस नेताओं के द्वारा सामाजिक धरना आंदोलन में राजनीतिक भड़काऊ भाषण के माध्यम से भड़काने का काम किया आज कांग्रेस उक्त प्रकरण को लेकर प्रदेश प्रदर्शन कर रही है
यह वही लोग हैं जो बलौदा बाजार में पीछे से हिंसा करने वालों का सपोर्ट किया भड़काऊ भाषण हिंसात्मक माहौल बनाया।
और अब कांग्रेस इस पूरे मामले में प्रदर्शन कर राजनीति कर रही है
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी एवं गृह मंत्री श्रीमान विजय शर्मा जी का स्पष्ट तौर पर सख्त और कड़ा फैसला हिंसा फैलाने वालों और हिंसा करने वालों को किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा। कानून से कोई नहीं बच सकता चाहे वह राजनीतिक दल से नाता रखने वाला भी क्यों ना हो।
कांग्रेस विधानसभा से लेकर लोकसभा की करारी हार की खीज निकालते प्रदेश की शांति को अशांत करने भड़काऊ राजनीति कर रही हैं उपद्रव करने वालों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं कांग्रेस ऐसे उपद्रवी तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं।
कांग्रेस के हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है।
भारतीय जनता पार्टी सरकार कभी भी अपराधिक तत्वों को संरक्षण नहीं देती भाजपा सुशासन पर भरोसा करती है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल, भड़काऊ भाषण मामले में गंवाई थी विधा… – भारत संपर्क| Land For Job Case: लालू यादव ने की CBI FIR रद्द करने की मांग, जांच को बताया…| Viral: सनरूफ से सिर बाहर निकाल रखा था बच्चा, महज 2 सेकंड में घटी दर्दनाक घटना…देखें…| Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत पर लगाएं ये भरे हाथ मेहंदी डिजाइन, देखते ही सहेली…| GST की वजह से घट जाएगा आपका मासिक खर्च, बचे पैसों को ऐसे…- भारत संपर्क