Jio Down: जियो की इंटरनेट सर्विस में आई दिक्कत, यूट्यूब वाट्सऐप नहीं चला पा रहे… – भारत संपर्क

0
Jio Down: जियो की इंटरनेट सर्विस में आई दिक्कत, यूट्यूब वाट्सऐप नहीं चला पा रहे… – भारत संपर्क
Jio Down: जियो की इंटरनेट सर्विस में आई दिक्कत, यूट्यूब-वाट्सऐप नहीं चला पा रहे यूजर

जियो के इंटरनेट में दिक्कत

देशभर में रिलायंस जियो यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. यूजर्स ने जियो की इंटरनेट सर्विस को लेकर शिकायत की है. इस आउटेज की वजह से कई यूजर्स वाट्सऐप-इंस्टाग्राम, गूगल, स्नैपचैट और यूट्यूब का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. ये वो प्लेटफॉर्म हैं जिनका इस्तेमाल यूजर डेली बेसिस पर करते हैं.

इस आउटेज की वजह क्या है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है, न ही रिलायंस जियो ने इसे लेकर कुछ बताया है. सबसे ज्यादा कंप्लेन मोबाइल यूजर्स की तरफ से आई हैं. दोपहर 1:25 बजे से यूजर्स ने जियो की खराब इंटरनेट सर्विस को लेकर शिकायत करना शुरू किया जो अब भी जारी है.

Jio Internet Service Down

जियो इंटरनेट सर्विस डाउन

डाउनडिटेक्टर (रियल टाइम प्रॉब्लम और आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट) के मुताबिक पर 48 फीसदी से ज्यादा कंप्लेन आई हैं, जो मोबाइल इंटरनेट एक्सेस से जुड़ी थीं. इसके अलावा 47 प्रतिशत दिक्कतें जियो फाइबर (जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस) यूजर्स को आई हैं. इसके अलावा 5 फीसदी यूजर मोबाइल नेटवर्क को लेकर दिक्कत झेल रहे हैं.

Jio Internet Outage

जियो इंटरनेट आउटेज

बता दें लगभग एक महीने पहले ही जियो की सर्विस मुंबई के कुछ इलाकों ठप हुई थी. मामला 13 मई का हैं, जब जियो यूजर्स ब्रॉडबैंड और इंटरनेट एक्सेस के लिए परेशानी झेलनी पड़ी थी. डाउनडिटेक्टर की तरफ से इस आउटेज की पुष्टि की गई थी.

जियो यूजर X पर कर रहे शिकायत

जियो की खराब इंटरनेट सर्विस को लेकर यूजर X पर पोस्ट डाल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क| तालापारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों…- भारत संपर्क| “सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क