टी20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से दिखाया दम, अब ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंड… – भारत संपर्क

0
टी20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से दिखाया दम, अब ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंड… – भारत संपर्क

मार्कस स्टोयनिस बने टी20 के नंबर वन ऑल-राउंडर. (Photo: AFP)

ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर मार्कस स्टोयनिस ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच एक बड़ी सफलता हासिल की है. आईसीसी की रैंकिंग में छलांग लगाते हुए वो टी20 फॉर्मेट में दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट के नंबर वन ऑल-राउंडर मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है. अब ये ताज उनके नाम हो गया है. इस वर्ल्ड कप में स्टोयनिस ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 29 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया था. इस प्रदर्शन के बाद से अब वो नंबर वन ऑल-राउंडर बन गए हैं.
नबी को तीसरे नंबर पर धकेला
टी20 वर्ल्ड कप में मार्कस स्टोयनिस के बेहतरीन प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है. पिछले सप्ताह वो 225 रेटिंग के साथ आईसीसी की टी20 रैंकिंग में ऑल-राउंडर की कैटगरी में दूसरे पायदान पर थे. वहीं अफगानिस्तान के सीनियर ऑल-राउंडर मोहम्मद नबी 231 रेटिंग के साथ नंबर वन पर बने हुए थे. आईसीसी ने इस हफ्ते की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बाजी पलट गई है. अब 231 रेटिंग के साथ स्टोयनिस नंबर वन पर आ गए हैं.
वहीं नबी का टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है, जिससे उनकी रेटिंग घटकर 213 पर आ गई है. इससे उन्हें तीन पायदान का नुकसान हुआ है और वो चौथे नंबर पर चले गए हैं. श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा 222 रेटिंग के साथ दूसरे और बांग्लादेश के दिग्गज ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन 218 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप में ऑल-राउंड प्रदर्शन
मार्कस स्टोयनिस ने टी20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाया है. अभी वो 4 मैचों की 3 पारियों में 78 की औसत से 156 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. इस दौरान 190 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. स्टोयनिस टूर्नामेंट तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. स्टोयनिस ने इस दौरान 8.66 की औसत से 6 विकेट भी लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 5.77 की रही. बल्लेबाज के तौर पर स्टोयनिस ने टी20 वर्ल्ड कप में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 मैच के 11 पारियों में बल्लेबाजी की है. इसमें उन्होंने 60 की औसत से 362 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल 1878… जब अमेरिका में महिलाओं ने अपने अधिकार के लिए उठाई आवाज, जानें इतिहास – भारत संपर्क| .राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की 9 मांग अभी भी नहीं…- भारत संपर्क| नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क