Sarangarh News: शिवा साहू सहित 8 आरोपियो को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: शिवा साहू सहित 8 आरोपियो को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क

सारंगढ़। थाना सरसीवां के अपराध क्रमांक 131 / 2024 एवं 208 / 2024 के आरोपी शिवा साहू सहित 8 आरोपियो को सरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्रिप्टो करेंसी मे निवेश कर रकम दोगुना करने के नाम पर लोगो से  धोखाधडी करते थे। आरोपियों से अब तक कुल 13,57,61,000 / – की सम्पत्ति को जप्त किया गया है। दोनो अपराध के अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 प्रार्थी सौरभ अग्रवाल के द्वारा दिनांक 09.03.2024 को थाना सरसीवां में शिवा साहू निवासी रायकोना एवं अन्य आरोपियों के विरूद्ध शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 08 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 02 करोड़ रूपए की धोखाधडी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी प्रकार प्रार्थी गिरवर निराला के द्वारा दिनांक 10.05.2024 को शिवा साहू एवं अन्य आरोपियो के विरूद्ध रकम दोगुना करने का लालच देकर 26 लाख रूपए की धोखाधडी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर थाना सरसीवां के द्वारा अपराध कमांक 131 / 2024 धारा 420, 406, 409, 34 , 120बी भादवि 6, 10 छ0ग0 के निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधि0 2005 एवं अपलकं० 208 / 2024 धारा 420, 406, 409, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था। इसी तारतम्य में पूर्व में 05 आरोपियो वृन्दा साहू, टीकाराम साहू, मिथलेश साहू, संजय साहू एवं महेन्द्र कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया था आज दिनांक 19.06.2024 को उक्त दोनो प्रकरणों के 08 आरोपियों 01 शिवा साहू 02 लक्ष्मीनारायण साहू 03 सूर्यकांत साहू 04. रमेश साहू 05. दिनेश उर्फ दीपक साहू 06. झगेश साहू 07. भागवत साहू 08. कृष्णकुमार निराला को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो से पूछताछ में उनके द्वारा क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगो से पैसा लेकर रकम दोगुना करने की लालच देकर लोगो से मिले पैसे को ही रोटेट कर धोखाधडी की जा रही थी और लोगो से प्राप्त राशि से स्वयं के लिए संम्पत्ती का अर्जन किया जा रहा था। विवेचना के दौरान आरोपियो द्वारा विभिन्न बैंको के अकाउंट में जमा किये गए कुल राशि 06 करोड़ 40 लाख रूपये को फ्रीज / होल्ड कराया गया है। इसके अतिरिक्त 30 एकड जमीन राशि करीबन 02 करोड 40 लाख, एक मकान कुल कीमत 64 लाख रूपए वाहन 25 नग कुल कीमत करीबन 04 करोड़ 03 लाख, नगद 01 लाख रूपये, सोने के आभुषण कीमत 07 लाख रूपये मोबाईल 10 नग कीमत 02 लाख 61 हजार रूपये इस प्रकार अब तक कुल 13,57,61000/- (तेरह करोड चार लाख एकसठ हजार रूपये) की सम्पत्ति जप्त की गई है। आरोपियो के विरूद्ध कुल 15000 रूईनाम की उद्घोषणा पुलिस विभाग के द्वारा की गई है। उक्त जप्त संम्पत्ति का विधिवत कुर्की हेतु कलेक्टर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ को पत्र प्रेषित किया गया है अब तक 24 आवेदनकर्ताओ द्वारा करीबन 04 करोड रूपए की धोखाधडी का आवेदन दिया गया है।

आरोपियो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी सरसीवां सउनि टीकाराम खटकर, प्र०आर० फागू निराला, सुमत डहरिया, धनेश्वर उरांव, सायबर प्रभारी विक्कू ठाकुर, रायपुर की एसीसीयू की टीम एवं थाना सरसीवां सभी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क| कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट