USA vs SA: साउथ अफ्रीका ने मैच जीता, अमेरिका ने दिल, डिकॉक बने मैच के हीरो … – भारत संपर्क

साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को हराया (फोटो-पीटीआई)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सुपर-8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 194 रन बनाए. जवाब में अमेरिका ने भी कमाल का खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी. अमेरिकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी एंड्रियस गाउस ने शानदार अर्धशतक लगाया. हरमीत सिंह ने बेहतरीन 38 रन बनाए लेकिन ये दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए.
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो क्विंटन डिकॉक, कागिसो रबाडा और केशव महाराज रहे. डिकॉक ने 40 गेंदों में 74 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. केशव महाराज ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है. ग्रुप 2 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें भी हैं.
साउथ अफ्रीका की पहले बल्लेबाजी
अमेरिका ने टॉस जीत साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अमेरिकी पेसर सौरभ नेत्रवलकर ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा. रीजा हेन्ड्रिक्स सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक और कप्तान एडेन मार्करम ने शतकीय साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. क्विंटन डिकॉक ने कमाल की पारी खेलते हुए 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके बाद अमेरिकी स्पिनर हरमीत सिंह ने पहले क्विंटन डिकॉक और फिर डेविड मिलर को आउट कर अमेरिकी टीम की वापसी कराई. लेकिन अंत में हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 36 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 194 रनों तक पहुंचा दिया.
अमेरिका ने दिया करारा जवाब
अमेरिका ने भी 195 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा बेहतरीन अंदाज में किया. स्टीवन टेलर ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 24 रन बनाए. एंड्रियस गउस ने भी उनका अच्छा साथ दिया. लेकिन इस बीच अमेरिका के विकेट भी गिरते चले गए. पहले स्टीवन टेलर को रबाडा ने आउट किया. इसके बाद वो नीतीश कुमार का भी विकेट ले गए. कप्तान एरन जोंस खाता नहीं खोल पाए. कोरे एंडरसन भी 12 रन पर नॉर्खिया का शिकार हो गए. शयन जहांगीर भी 3 रन बना पाए. एक समय अमेरिका ने 76 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद हरमीत सिंह और गउस ने कमाल की साझेदारी की.
गउस-हरमीत ने छठे विकेट के लिए 43 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी कर अमेरिका की मैच में वापसी करा दी. लेकिन फिर 19वें ओवर में हरमीत सिंह को रबाडा ने आउट कर पूरा मैच साउथ अफ्रीका के पक्ष में खड़ा कर दिया. गउस 80 रन पर नाबाद रह गए लेकिन वो अमेरिका को जीत नहीं दिला सके. हालांकि कुल मिलाकर अमेरिका ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जरूर जीत लिया.