दिल्ली NCR में आ गया मानसून? आज होगी झमाझम बारिश, बादलों से ढका पूरा आसमान … – भारत संपर्क

0
दिल्ली NCR में आ गया मानसून? आज होगी झमाझम बारिश, बादलों से ढका पूरा आसमान … – भारत संपर्क

आज होगी दिल्ली-एनसीआर में बारिश.
कई दिन से भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार का दिन चिलचिलाती गर्मी से राहत देगा. दिल्ली-NCR में हल्की बारिश (Rain In Delhi) हो सकती है. सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं. जहां बीते दिनों से यहां सुबह का आगाज गर्म हवाओं के साथ हो रहा था. वहीं, आज की सुबह ठंडक (Aaj Ka Mausam) भरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें को दिन भर दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बादल छाए रहेंगे.
लेकिन अगले दिन मौसम कैसा रहेगा इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता. क्योंकि इससे पहले भी बीच-बीच में हल्की बूंदाबादी बेशक हो रही थी. लेकिन वापस से गर्मी हो जा रही थी. बुधवार रात को भी दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. लेकिन उमस जस की तस रही. रात को हल्की गर्मी ने दोबारा दस्तक दी. इसके बाद गुरुवार को सुबह फिर से आसमान में बादल नजर आए. आज दिल्ली-NCR का सुबह का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग की मानें तो दिन भर में 4 प्रतिशत बारिश हो सकती है. नमी 47 प्रतिशत रहेगी. हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी.
दिल्ली में कब तक आएगा मॉनसून?
ये भी पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर के सभी हिस्सों में कल अच्छी तीव्रता वाली बारिश और धूल भरी आंधी आने की संभावना है. IMD ने बताया कि आज दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून के आने की उम्मीद है.
बिजली-पानी की डिमांड बढ़ी
लू की स्थिति से कोई राहत नहीं मिलने के कारण दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और थकावट की शिकायत वाले मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. डॉक्टरों ने बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई और रातें सामान्य से ज्यादा गर्म होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.
प्रचंड गर्मी के बीच बड़ी संख्या में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. जलाशयों और नदियों में पानी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. पानी की कमी का असर कुछ क्षेत्रों में सिंचाई पर भी पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोग टैंकर सप्लाई के भरोसे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी लू चल रही है. बेशक वहां बारिश भी हो रही है. लेकिन बारिश होने के तुरंत बाद लू से लोगों को परेशानी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क