WI vs ENG: फिल सॉल्ट की तूफानी पारी से जीता इंग्लैंड, सुपर 8 में वेस्टइंडीज… – भारत संपर्क

0
WI vs ENG: फिल सॉल्ट की तूफानी पारी से जीता इंग्लैंड, सुपर 8 में वेस्टइंडीज… – भारत संपर्क

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया. (Photo AFP)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार 20 जून को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में सुपर-8 राउंड का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से मात दी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 15 गेंद रहते चेज कर लिया. फिल सॉल्ट इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 47 गेंद में 185 की स्ट्राइक रेट से 87 रनों की तूफानी पारी से मुकाबले एक तरफा कर दिया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इंग्लैंड की इस जीत में जॉनी बेयरस्टो ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 26 गेंद में 184 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए और सॉल्ट भरपूर साथ दिया.
सॉल्ट और बेयरस्टो ने मुकाबले किया एकतरफा
181 के लक्ष्य को चेज करने उतरे इंग्लैंड के ओपनर्स ने शुरू से ही अटैक करने की कोशिश की. हालांकि, पावरप्ले में स्पिनर अकील हुसैन ने उन्हें बांधे रखा. जॉस बटलर 22 गेंद में 25 रन बनाकर संघर्ष करते दिख रहे थे, तभी वो रॉस्टन चेज की गेंद पर आउट गए. इसके बाद आए मोईन अली भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 10 गेंद 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो ने कदम रखा और पारी को तेजी से बढ़ानी शुरू की. उनके आते ही इंग्लैंड को मोमेंटम मिला और सॉल्ट ने भी अपना बल्ला चलाना शुरू किया. इसके बाद दोनों ने मिलकर मैच को एकतरफा कर दिया.
वेस्टइंडीज को भारी पड़ गया डॉट खेलना
वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. इस हार की एक बड़ी वजह डॉट गेंद रही. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने संभलकर पारी की शुरुआत की. उन्हें इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरफ से हाथ खोलने का कोई मौका नहीं मिल रहा था. इसके बाद ब्रैंडन किंग ने पारी को तेजी से बढ़ाने का सोचा और बाउंड्री लगाने शुरू किए. उन्होंने मोमेंटम को वेस्टइंडीज की तरफ किया. हालांकि इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए. उनके जाने के बाद निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने पारी को संभाला लेकिन बीच के ओवर्स में दोनों संघर्ष करते दिखे. इस दौरान उन्होंने बहुत ज्यादा डॉट गेंद खेली. इस पारी में 51 गेंद यानी लगभग 9 ओवर डॉट रहा, जो अंत में उनकी हार का एक बड़ा कारण बना. पूरन ने 32 गेंद में 36, वहीं जॉनसन चार्ल्स ने 34 गेंद में 38 रन बनाए.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…