UGC NET 2024: ऑनलाइन चैट फोरम पर मौजूद था UGC NET का प्रश्न पत्र…ऐसे कैंसिल…

0
UGC NET 2024: ऑनलाइन चैट फोरम पर मौजूद था UGC NET का प्रश्न पत्र…ऐसे कैंसिल…
UGC NET 2024: ऑनलाइन चैट फोरम पर मौजूद था UGC-NET का प्रश्न पत्र...ऐसे कैंसिल हुआ एग्जाम

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था. Image Credit source: PTI

यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की ओर से एग्जाम में गड़बड़ी की जानकारी देने के बाद परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया. एग्जाम का आयोजन 18 जून को एनटीए की ओर से देश भर में किया गया था. परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया गया था.

सूत्रो के मुताबिक 18 जून को दोनों पाली की यूजीसी नेट परीक्षा के आयोजन के बाद इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की ओर से एग्जाम में गड़बड़ी की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय हरकत में आए और संबंधित एजेंसियों ने अपना काम करना शुरू कर दिया.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर( I4C) की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स डिवीजन ने विसंगतियों की कई शिकायतों के मिलने के बाद अपनी जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें

ऑनलाइन चैट फोरम पर था पेपर

शुरूआती जांच में ये सामने आया कि शिक्षण संस्थाओं के ऑनलाइन चैट फोरम पर यूजीसी नीट के क्वेश्चन पेपर और हल किए गए प्रश्न पत्र की प्रतियां मौजूद हैं और उनकी संख्या बहुत ज्यादा है.

तुरंत इन गड़बड़ियों के बारे में गृह मंत्रालय को सूचित किया गया, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय से साझा की और फिर सारे पहलुओं का आकलन करने के बाद कल, 19 मई की रात को परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है.

अब CBI कर रही जांच

इस पूरे मामले में शिक्षण संस्थाओं, ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंक्रिप्टेड सोशल नेटवर्किंग ग्रुप प्राथमिक तौर पर पूरी तरीके से संदेह के घेरे में है. अब इनकी जांच सीबीआई की ओर से की जा रही है. हालांकि अब इस परीक्षा का आयोजन दोबारा से कब किया जाएगा. इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है.

ये भी पढ़ें – नीट यूजी 2024 का पेपर हुआ था लीक, छात्र का कबूलनामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क