AFG VS IND: जिस पिच पर रोहित विराट नहीं चले, वहां सूर्यकुमार यादव ने मचाई त… – भारत संपर्क

0
AFG VS IND: जिस पिच पर रोहित विराट नहीं चले, वहां सूर्यकुमार यादव ने मचाई त… – भारत संपर्क

सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक (फोटो-एएफपी)
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तानी गेंदबाज थे और उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए लेकिन टीम इंडिया का एक बल्लेबाज उनपर ऐसा बरसा कि दुनिया देखती रह गई. बात हो रही है सूर्यकुमार यादव की जिन्होंने बारबाडोस की धीमी पिच पर शानदार हाफसेंचुरी लगाई. सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. सूर्यकुमार यादव ने 181 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो कि बारबाडोस की पिच के हिसाब से कमाल है.
सूर्यकुमार ने आते ही दिखाया कमाल
सूर्यकुमार यादव ने 8वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा. टीम इंडिया ने पंत का अहम विकेट गंवा दिया था और जब तक वो नजर जमाते विराट कोहली भी अगले ओवर में आउट हो गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने ही अंदाज में बैटिंग की. राशिद खान की गेंद पर उन्होंने कमाल का स्वीप शॉट खेल छक्का जड़ अपने इरादे जता दिए. इसके बाद उन्होंने चारों दिशाओं में स्ट्रोक खेले. सूर्यकुमार यादव सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंचे. बड़ी बात ये है कि उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 37 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की.

A quickfire fifty under pressure – that’s #SuryaKumarYadav for you! 🔥
Will his knock help #TeamIndia reach a massive total? 👀
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #AFGvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (only available in India) pic.twitter.com/nIxpKM8a3u
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2024

लगातार दूसरा अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन पारी खेली है. अमेरिका के खिलाफ भी टीम इंडिया एक समय मुश्किल में थी. पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं था लेकिन सूर्या ने नाबाद अर्धशतक ठोक टीम इंडिया को जीत दिलाई. अब एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल पिच पर मुश्किल हालात में हाफसेंचुरी जड़ी है. जाहिर तौर पर दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज ने एक बार फिर खुद को साबित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क