बाल श्रम विषय पर सामाजिक संगठनों के साथ प्रशासन की बैठक- भारत संपर्क

0
बाल श्रम विषय पर सामाजिक संगठनों के साथ प्रशासन की बैठक- भारत संपर्क

गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के मंथन कक्ष में शाम 4 बजे श्रम विभाग द्वारा “बाल श्रम” विषय पर मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें सहायक श्रमायुक्त श्री आर. के.प्रधान सर के निर्देशन में डी. एस.पी. सी. डी. लहरे , डी सी पी यु राहुल पवार,उद्योग विभाग से उद्योग अधिकारी, युनिसेफ से रूहाना खान, चाइल्ड लाइन से पुरूषोत्तम पांडे, सी.एस.जे. से भानुप्रिया,सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु सिंग कछुवाहा, चेंम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्नी जी, विभिन्न उद्योगों के एच. आर. एवं सी. ई.ओ. एवं श्रम विभाग के श्रम पदाधिकारी एवम निरीक्षक उपस्थित थे।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल के द्वारा समस्त उद्योग संघ की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि बाल श्रम के रोकथाम में प्रशासन का भरपूर सहयोग करेंगे ।मीटिंग में बाल श्रम के अतिरिक्त बाल भिक्षावृत्ति,बाल-विवाह,बाल तस्करी एवं बच्चों के मौलिक अधिकार जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गई जिसमें बाल श्रम के प्रतिबंध,सामाजिक सरोकार,दंड और बाल श्रम को दूर करने के उपायों पर अभिमत लिया गया और इसे एक मिशन के रूप में लेकर बिलासपुर जिले से बाल श्रम पूर्णतः समाप्त करने का सभी पक्षों ने संकल्प लिया और बाल श्रम उन्मूलन पर अपनी सहभागिता जताई।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक श्रम पदाधिकारी आर. के.तम्हाने जिला बिलासपुर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क