Raigarh News: खलासी कर रहा था ट्रक को बैक…ड्राईवर हुआ ट्रक की…- भारत संपर्क


रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। अब से कुछ देर पहले सावित्री नगर के पास स्थित केडिया गोदाम आए महाराष्ट्र के ट्रक से उसी ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है।
जानकारी मिल रही है की ट्रक क्रमांक एम एच 16 बीसी 7222 का ड्राइवर सावित्री नगर के पास केडिया गोदाम के बगल में ट्रक के नीचे सोया हुआ था।तभी खलासी ने ट्रक स्टार्ट कर बैक कर दिया।जिससे ट्रक ड्राइवर ट्रक के नीचे आ गया।और बुरी तरह घायल हो गया है।घटना की सूचना जूटमिल टी आई मोहन भारद्वाज को मिलने के बाद,पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई और घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।