हरे भरे कल के सपने के साथ बच्चे बना रहे सीड बॉल- भारत संपर्क

0
हरे भरे कल के सपने के साथ बच्चे बना रहे सीड बॉल- भारत संपर्क




हरे भरे कल के सपने के साथ बच्चे बना रहे सीड बॉल – S Bharat News























पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए टीम मानवता के नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा अपने ही द्वारा खाएं हुए बीज को अच्छे से सुखाकर आज करीब 230 बीज बाल (seed ball) बनाया गया । मोबाइल और आधुनिक जीवन के बीच बच्चो को मिट्टी से जोड़ने का ये अनुभव बढ़िया रहा ।। इन बीज बम को जल्द ही आसपास के नदी तालाब के किनारे संरक्षित जगह पर फेक दिया जायेगा ताकि ये बीज बम (seed ball)जल्द पौधे का रूप ले सके । टीम मानवता पर्यावरण संरक्षण के लिए अब बच्चो को ही लेकर काम करना शुरु कर दी है ताकि बच्चे आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा संदेश दे सके ।। आज के सेवा कार्य में आभियान ठाकुर, अनुनय ठाकुर, सौरभ ध्रुव, सूर्यांश श्रीवास, शौर्य देवांगन,रिया, आयुष रहे।।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क