‘Delhi Metro के महिला कोच में सफर करने वालों, देख लो’…वायरल हुआ ये VIDEO | Delhi…

0
‘Delhi Metro के महिला कोच में सफर करने वालों, देख लो’…वायरल हुआ ये VIDEO | Delhi…
'Delhi Metro के महिला कोच में सफर करने वालों, देख लो'...वायरल हुआ ये VIDEO

मेट्रो के महिला कोच में घुसे पुरुषों पर पुलिस ने बरसाए थप्पड़Image Credit source: X/@ManojSh28986262

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी मेट्रो ट्रेन की महिला बोगी में यात्रा कर रहे पुरुषों को बाहर निकालकर उन पर थप्पड़ बरसाते हुए नजर आते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये नजारा दिल्ली मेट्रो के किसी स्टेशन का है, जिसमें दिल्ली पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले पुरुष यात्रियों को दंडित करने पहुंची थी. हालांकि, इस घटना ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है कि कानून के पालन को सुनिश्चित करने के लिए किस हद तक सख्ती बरती जानी चाहिए और शारीरिक हिंसा का उपयोग कितना उचित है?

वायरल हो रहे वीडियो में मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही है. क्लिप में दिखाया गया है कि जैसे ही मेट्रो के लेडीज कोच का दरवाजा खुलता है, महिला अधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी कोच में मौजूद पुरुषों को घसीट कर निकालते हैं, और थप्पड़ बरसाना शुरू कर देते हैं. इस दौरान महिला अधिकारी भी थप्पड़ मारती हुई नजर आती हैं.

इस वीडियो को X पर लखनऊ के मनोज शर्मा ने शेयर किया है. साथ ही दावा किया कि ये वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, महिला कोच में सफर करने वालों, देख लो.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर कई यूजर्स ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, और इसे नियम तोड़ने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई बताया है. लोगों का कहना है कि महिला कोच में पुरुषों की यात्रा उनके लिए असुविधाजनक और असुरक्षित हो सकती है. इस तरह की सख्ती से ही उन्हें कोच में घुसने से रोका जा सकता है.

दूसरी ओर, कुछ लोग पुलिस द्वारा थप्पड़ बरसाए जाने की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को अनुचित और गैर-जरूरी बताया है. उनके अनुसार, नियम का पालन कराने के लिए शारीरिक हिंसा का सहारा लेना गलत है. इससे पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क